facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

भारत से अमेरिका को आईफोन एक्सपोर्ट में रिकॉर्ड 116% बढ़ोतरी, ₹17,000 करोड़ का आंकड़ा पार

एप्पल ने अपनी दूसरी तिमाही की इनकम कॉल में बताया था कि अब से अमेरिका के लिए ज्यादातर आईफोन भारत से भेजे जाएंगे।

Last Updated- May 12, 2025 | 9:41 AM IST
Smartphone exports beat estimates, cross $21 billion in FY25 so far

एप्पल ने अप्रैल 2025 में भारत से अमेरिका के लिए आईफोन के निर्यात में बहुत बड़ी बढ़ोतरी देखी। कंपनी के तीन वेन्डर्स ने सरकार को दी रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में आईफोन का निर्यात ₹17,219 करोड़ से ज्यादा हुआ, जो पिछले साल अप्रैल में ₹7,971 करोड़ था। इस साल यह आंकड़ा 116 प्रतिशत बढ़ा है।

एप्पल ने अपनी दूसरी तिमाही की इनकम कॉल में बताया था कि अब से अमेरिका के लिए ज्यादातर आईफोन भारत से भेजे जाएंगे। इस दौरान, चेन्नई से शिकागो तक कई विमान लोड में आईफोन भेजे गए थे। आमतौर पर अप्रैल से जून का महीना एप्पल के आईफोन की बिक्री के लिए सबसे कमजोर होता है, लेकिन अब चूंकि अमेरिका के लिए आईफोन का निर्यात भारत से हो रहा है, कंपनी ने उत्पादन और निर्यात में भारी बढ़ोतरी की है।

Also Read | Q4 नतीजों का सुपर मंडे! Tata Steel, PVR Inox, Raymond और Thomas Cook समेत 80 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

2023 के अप्रैल में, जब एप्पल ने भारत में अपनी तीसरी सालगिरह मनाई थी, तब कंपनी के वेन्डर्स ने ₹8,772 करोड़ मूल्य के आईफोन का उत्पादन किया था, जिसमें से 57 प्रतिशत यानी ₹4,987 करोड़ का निर्यात हुआ था। वहीं, अप्रैल 2024 में उत्पादन ₹10,894 करोड़ हुआ और निर्यात ₹7,971 करोड़ रहा, जो कुल उत्पादन का 73 प्रतिशत था।

अब, अप्रैल 2025 में कुल उत्पादन ₹21,400 करोड़ तक पहुंच गया, जिसमें 81 प्रतिशत यानी ₹17,300 करोड़ का निर्यात भारत से किया गया और ज्यादातर यह अमेरिका को भेजा गया।

एप्पल ने दिसंबर 2024 से निर्यात में बढ़ोतरी की है, क्योंकि अमेरिका ने चीन से आईफोन आयात पर 20 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है, जबकि भारत से आईफोन निर्यात पर तीन महीने तक कोई शुल्क नहीं है। अगर अमेरिका भारत से पूरी तरह आईफोन की मांग पूरी करता है, तो अगले 18 महीनों में भारत में आईफोन उत्पादन को दोगुना करना पड़ेगा, जो ₹1.89 लाख करोड़ से बढ़कर ₹3.5 लाख करोड़ हो सकता है।

₹7,971 करोड़ से बढ़कर हुआ ₹17,219 करोड़, भारत से अमेरिका के लिए आईफोन एक्सपोर्ट में भारी बढ़ोतरी। अगर अमेरिका भारत से पूरी तरह आईफोन की मांग पूरी करता है, तो अगले 18 महीनों में भारत में आईफोन उत्पादन को दोगुना करना पड़ेगा, जो ₹1.89 लाख करोड़ से बढ़कर ₹3.5 लाख करोड़ हो सकता है।

First Published - May 12, 2025 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट