facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

भारत के कपड़ा निर्यात क्षेत्र को होगा लाभ, बांग्लादेश में संकट गहराने का दिखेगा व्यापक असर

बांग्लादेश का मासिक परिधान निर्यात 3.5 से 3.8 अरब डॉलर के बीच है और इसकी यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन के बाजारों में हिस्सेदारी दो अंकों में है।

Last Updated- August 05, 2024 | 11:16 PM IST
Amidst the coup in Bangladesh, there is a rush to buy this textile stock of India, shares rose by more than 185% in 1 year बांग्लादेश में तख्ता पलट के बीच भारत के इस Textile Stock को खरीदने की मची लूट, 1 साल में 185% से ज्यादा चढ़े शेयर

राजनीतिक संकट गहराने से बांग्लादेश के निर्यात में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले कपड़ा क्षेत्र पर व्यापक असर पड़ने की संभावना है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय खरीदार भारत जैसे वैकल्पिक बाजार पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि यदि पड़ोसी देश के लगभग 10-11 प्रतिशत निर्यात, तिरुपुर जैसे भारतीय केंद्रों में स्थानांतरित होते हैं तब भारत को हर महीने 30-40 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त कारोबार मिलने की उम्मीद है।

बांग्लादेश का मासिक परिधान निर्यात 3.5 से 3.8 अरब डॉलर के बीच है और इसकी यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन के बाजारों में हिस्सेदारी दो अंकों में है, साथ ही अमेरिका के बाजार में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

दूसरी ओर, भारत हर महीने लगभग 1.3 से 1.5 अरब डॉलर का निर्यात कर रहा है। उद्योग संस्था इंडियन टेक्सप्रेन्योर फेडरेशन के सचिव प्रभु दामोदरन ने कहा, ‘शुरुआती प्रतिक्रिया के तौर पर खरीदार कुछ ऑर्डर भारत और अन्य देशों में स्थानांतरित कर सकते हैं। भारत का हर महीने परिधान निर्यात 1.3 से 1.5 अरब डॉलर के बीच है और हम 30 से 40 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त ऑर्डर को संभालने की क्षमता रखते हैं।’

यह संकट ऐसे समय खड़ा हुआ है जब बांग्लादेश से उम्मीद की जा रही थी कि यह 2024 में वार्षिक निर्यात में 50 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करेगा, जो आंकड़ा 2023 में लगभग 47 अरब डॉलर था।

इसके अलावा, बांग्लादेश में भारतीयों के स्वामित्व वाली फैक्टरियां भी भारत स्थानांतरित हो सकती हैं। कारोबार नीति विश्लेषक एस चंद्रशेखरन के अनुसार, बांग्लादेश में लगभग 25 प्रतिशत फैक्टरियों का स्वामित्व भारतीयों के पास है, जिनमें शाही एक्सपोर्ट्स, हाउस ऑफ पर्ल फैशन्स, जय जय मिल्स, टीसीएनएस, गोकादास इमेजेज और अंबत्तूर क्लोदिंग जैसी कंपनियां शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह अफरा-तफरी वाली स्थिति है और माल की आवाजाही अटकी हुई है। आने वाले क्रिसमस सीजन के लिए आपूर्ति श्रृंखला में बाधा दिख रही है। इसमें भारत का फायदा है, क्योंकि ऑर्डर अब इधर मिलने लगेंगे।’

तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के.एम. सुब्रमण्यन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ऑर्डर तिरुपुर में मिलने शुरू हो सकते हैं और उस देश में मौजूदा संकट के कारण पिछले साल की तुलना में चालू वित्त वर्ष में कम से कम 10 प्रतिशत अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।’ सोमवार 5 अगस्त, 2024 को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विरोध प्रदर्शन के दबाव में इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया।

First Published - August 5, 2024 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट