facebookmetapixel
Waaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरी

2024 में भारतीय मीडिया उद्योग की कमाई में गिरावट, फिर भी आशावादी भविष्य

सदस्यता आय में कमी के बावजूद विज्ञापन और कार्यक्रमों में वृद्धि, 2027 तक 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद

Last Updated- March 27, 2025 | 10:26 PM IST
media and entertainment stocks

तेज बदलाव के दौर से गुजर रहे भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग ने 2024 में राजस्व के रूप में 2.5 लाख करोड़ रुपये कमाए है। यह कमाई उसके पिछले वर्ष की तुलना में 3.3 प्रतिशत कम है। फिक्की ऐंड ईवाई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सदस्यता राजस्व में गिरावट और भारत को आउटसोर्स किए गए एनिमेशन और वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स) जैसे कार्यों में वैश्विक गिरावट के कारण मीडिया राजस्व घटा है। उद्योग ने देश के सकल घरेलू उत्पाद में 0.73 प्रतिशत का योगदान दिया है और इस साल इसके 7.2 प्रतिशत बढ़कर 2.68 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

ईवाई इंडिया के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में अग्रणी आशीष फेरवानी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘सकारात्मक पक्ष यह रहा कि विज्ञापन में 8.1 और कार्यक्रमों में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई दर्ज की गई। पहली बार इस क्षेत्र ने 100 अरब रुपये के आंकड़े को पार किया। यही नहीं, गैर-एफसीटी (फ्री कमर्शियल टाइम) रेडियो, डिजिटल आउट ऑफ होम (ओओएच) में भी अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली। लेकिन नकारात्मक पक्ष भी देखने को मिला, जिसमें सदस्यता आय कम हो गई। बड़ी बात, यह टीवी और प्रिंट दोनों में देखने को मिली है। इसकी मुख्य वजह ऑनलाइन मीडिया की ओर ग्राहकों का अधिक रुझान है।’ उन्होंने कहा, ‘पे टीवी ने लगभग 60 से 70 लाख घर कम हो गए, जिससे सदस्यता राजस्व में कमी आई है, क्योंकि लोग यूट्यूब और सीटीवी (कनेक्टेड टीवी) जैसे डिजिटल माध्यमों पर चले गए हैं।’

रिपोर्ट के अनुसार, नाटकों का कम आना और बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन के कारण राजस्व में 5.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। रियल मनी गेम्स पर उच्च जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद लेन-देन गेमिंग राजस्व में गिरावट भी सदस्यता आय में कमी का प्रमुख कारण बनी है। वर्ष 2023 में हॉलीवुड स्क्रिप्ट लेखकों की हड़ताल और अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो के संघर्ष करने के कारण 2024 में राजस्व में 9 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। इसका सीधा असर प्रसारण विज्ञापन राजस्व पर पड़ा और इससे भारत में एनिमेटेड सामग्री का उत्पादन भी प्रभावित हुआ।

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की मीडिया और मनोरंजन समिति के अध्यक्ष केविन वाज़ ने एक बयान में कहा, ‘तेजी से डिजिटलीकरण की ओर बढ़ने एवं लगातार बदल रही उपभोक्ता प्राथमिकताओं के साथ भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग इस समय एक निर्णायक मोड़ पर है। यह परिवर्तन मीडिया और मनोरंजन पारिस्थितिकी तंत्र के सभी क्षेत्रों में कंटेंट निर्माताओं, विज्ञापनदाताओं और टेक्नोलॉजी इनोवेटर्स के लिए अपार अवसर खोल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2027 तक देश के मीडिया और मनोरंजन बाजार के 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है और भविष्य में इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं छिपी हैं।’

फिक्की की महानिदेशक ज्योति विज ने कहा कि रिपोर्ट वैश्विक आर्थिक प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लचीलेपन को दर्शाती है। विज ने कहा, ‘जैसे-जैसे इस उद्योग में परिवर्तन हो रहा है, फिक्की नीतिगत सुधारों को आगे बढ़ाने, रणनीतिक सहयोग देने और भविष्य की जरूरतों के लिहाज से पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने के लिए दृढ़ है। ‘

First Published - March 27, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट