facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

गर्मी की मार के बावजूद AC कंपनियों की सेल्स ग्रोथ रही फीकी, अप्रैल-मई की बारिश ने उम्मीदों पर फेरा पानी

उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी से जून में AC बिक्री में तेजी आई, लेकिन अप्रैल-मई की बारिश ने कंपनियों की सालाना ग्रोथ उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Last Updated- June 15, 2025 | 6:15 PM IST
air conditioner
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

उत्तर और पूर्वी भारत में जून की तपती गर्मी ने रूम एयर-कंडीशनर (AC) की बिक्री में तेजी ला दी है। भीषण गर्मी के चलते लोग धड़ल्ले से AC खरीद रहे हैं। हालांकि, देश के कई हिस्सों में बीच-बीच में हुई बारिश ने AC कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। इस साल की गर्मी, जो AC बिक्री का पीक सीजन मानी जाती है, कंपनियों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी। पहले 25-30 फीसदी की बिक्री बढ़ोतरी का अनुमान था, लेकिन अब कंपनियां इसे 10-15 फीसदी तक सीमित मान रही हैं।

फरवरी और मार्च में गर्मी जल्दी शुरू होने से AC की बिक्री अच्छी रही। कंपनियों ने इस दौरान जमकर माल स्टॉक भी किया। ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. थियागराजन ने कहा, “हमने 25-30 फीसदी ग्रोथ का प्लान बनाया था, लेकिन यह गर्मी निराश करने वाली रही। अब हम 10-15 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि जून तिमाही में बिक्री कमजोर रहने की आशंका है, लेकिन सितंबर तिमाही में त्योहारी सीजन और एनर्जी लेबल बदलने के दौरान छूट के चलते बिक्री बढ़ सकती है।

Also Read: अब फिक्स टेम्परेचर पर ही चला पाएंगे AC! सरकार लाने जा रही है नया नियम, 20 से 28 डिग्री तापमान रहेगा मानक

बारिश ने डाला बिक्री में खलल

वोल्टास के MD और CEO प्रदीप बक्शी ने बताया कि अप्रैल और मई में बिक्री पिछले साल के मुकाबले घटी है। उन्होंने कहा, “पीक समर में मौसम ने साथ नहीं दिया। अप्रैल-मई की बिक्री गंवाने के बाद पूरे साल की ग्रोथ को पकड़ना मुश्किल है।” हालांकि, जून में उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने से पिछले कुछ दिनों में बिक्री में सुधार देखा गया है। बक्शी ने कहा कि पिछले साल की बिक्री को पार करना अभी भी चुनौती है।

हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट एन.एस. सतीश ने बताया कि साल की शुरुआत में 30 फीसदी की ग्रोथ थी, लेकिन अप्रैल-मई में 10-15 फीसदी की गिरावट आई। जून में फिर से बिक्री बढ़ी है, खासकर उत्तर भारत में, जहां पिछले साल के जून के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई। सतीश ने कहा कि पिछले साल की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद इस साल 10-15 फीसदी ग्रोथ भी अच्छी मानी जाएगी।

भारत का रूम AC मार्केट दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक है। यहां 12-15 कंपनियां प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और बाजार का आकार करीब 15 मिलियन यूनिट्स का है।

First Published - June 15, 2025 | 6:06 PM IST

संबंधित पोस्ट