facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

घर से कमाई का झांसा देने वाली 100 वेबसाइट बंद: गृह मंत्रालय

धोखाधड़ी करने के लिए 'घर बैठे नौकरी' या 'घर बैठे कमाई कैसे करें' जैसे शब्दों का विभिन्न भाषाओं में उपयोग किया गया और फिर इनका विज्ञापन गूगल और मेटा जैसे प्लेटफॉर्म पर डाला गया

Last Updated- December 06, 2023 | 10:43 PM IST
fraud number

गृह मंत्रालय ने नौकरी घोटालों और अवैध निवेश जैसे संगठित अपराधों में शामिल 100 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनसे प्राप्त रकम को कार्ड नेटवर्क, क्रिप्टोकरेंसी और अन्य मार्गों का इस्तेमाल कर भारत से बाहर लूटा गया।

इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) गृह मंत्रालय की पहल है। इसकी नैशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (एनसीटीएयू) ने पिछले सप्ताह कार्य आधारित संगठित निवेश और अंशकालिक नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली 100 से अधिक वेबसाइटों की पहचान कर उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून 2000 के तहत इन वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया।

बयान में कहा गया है, ‘कार्य आधारित एवं संगठित अवैध निवेश संबंधी आर्थिक अपराधों को बढ़ावा देने वाली ये विदेशों से संचालित हो रही थीं और वे डिजिटल विज्ञापन, चैट मैसेंजर और किराये के खातों का इस्तेमाल कर रहे थे। यह भी जानकारी मिली कि बड़े पैमाने पर किए गए आर्थिक धोखाधड़ी से मिली रकम को कार्ड नेटवर्क, क्रिप्टो करेंसी, विदेशी एटीएम से निकासी और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों द्वारा भारत से बाहर भेजा गया था।’

इन वेबसाइटों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गई। धोखाधड़ी करने के लिए ‘घर बैठे नौकरी’ या ‘घर बैठे कमाई कैसे करें’ जैसे शब्दों का विभिन्न भाषाओं में उपयोग किया गया और फिर इनका विज्ञापन गूगल और मेटा जैसे प्लेटफॉर्म पर डाला गया। इनके निशाने पर सेवानिवृत्त व्यक्ति, महिलाएं और अंशकालिक नौकरी की तलाश करने वाले युवा रहते हैं।

गृह मंत्रालय ने लोगों को आगाह किया है कि इंटरनेट पर प्रायोजित ऐसी किसी भी उच्च कमीशन भुगतान वाली ऑनलाइन योजनाओं में निवेश करने से पहले उन्हें जरूर सोचना चाहिए।

First Published - December 6, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट