उद्योग

सऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगे

जीएमआर समूह ने सऊदी अरब के 80 करोड़ डॉलर के ताइफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रोजेक्ट के लिए बोली प्रक्रिया के शुरुआती चरण में जगह बना ली है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- December 29, 2025 | 7:25 AM IST

जीएमआर समूह ने सऊदी अरब में 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर की नई ताइफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना के लिए बोली लगाने की पात्रता का चरण पार कर लिया है। यह जानकारी सऊदी अरब के नैशनल सेंटर फॉर प्राइवेटाइजेशन ऐंड पीपीपी (एनसीपी) ने दी। जीएमआर के अलावा बेंगलूरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड,  टेमासेक का गठजोड़, तुर्किये की टीएवी एयरपोर्ट्स माडा इंटरनैशनल होल्डिंग का गठजोड़, आयरलैंड की डीएए इंटरनैशनल की अगुआई वाला गठजोड़ तथा काल्योन इंसात गठजोड़ भी इस परियोजना के लिए पात्र घोषित किए गए हैं।

यह परियोजना सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाओ, चलाओ, सौंपो (बीटीओ) अनुबंध के आधार पर दी जाएगी, जिसकी अवधि निर्माण काल सहित 30 वर्ष होगी। नए ताइफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में एक अत्याधुनिक वाणिज्यिक यात्री टर्मिनल भवन भी होगा, जिसे हवाई अड्डे की अनुमानित क्षमता और मांग के मुताबिक तैयार किया जाएगा। इसमें सहायक भवन, यूटिलिटी नेटवर्क, कार पार्किंग और संपर्क सड़कें शामिल होंगी, जो हवाई अड्डे का मानक संचालन सुनिश्चित करेंगी।

एनसीपी ने बताया कि इस परियोजना में भविष्य की उपप्रणाली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त विस्तार शामिल हैं। उम्मीद है कि नया ताइफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 2055 तक मांग में अनुमानित वृद्धि को पूरा करेगा। साथ ही, यह क्षेत्र की बहु-हवाई अड्डा प्रणाली के भीतर एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में उमरा जायरीनों की जरूरतों को भी पूरा करेगा।

First Published : December 29, 2025 | 7:25 AM IST