वैलन्टाइन डे आने वाला है और फिजाओं में प्यार का माहौल है। कंपनियां भी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए खरीदारी पर छूट देकर ग्राहकों को लुभा रही हैं। कारोबारियों को वैलन्टाइन डे पर फूलों से लेकर हीरे तक सभी तरह के उत्पादों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
आभूषण कंपनी तनिष्क वैलन्टाइन डे पर सोलमेट्स कलेक्शन लेकर आई है जिसमें प्राकृतिक हीरे की अंगूठियों का सेट है जिसे खास तौर पर सगाई के लिए बनाया गया है। डी बीयर्स समूह की रिटेल इकाई फॉरएवरमार्क ने 18 कैरट रोज, येलो और व्हाइट गोल्ड में अपना फॉरएवर आइकन कलेक्शन पेश किया है। इस कलेक्शन में अंगूठियां, इयररिंग्स, ब्रेसलेट आदि शामिल हैं।
ग्राहक प्रयोगशालाओं में तैयार किए गए हीरों को भी खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में युवा वर्ग के कई ब्रांड इस सीजन में कृत्रिम हीरों से बने गहनों की भी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद कर रहे हैं। ज्वैलबॉक्स की सह-संस्थापक विदिता कोछड़ ने कहा, ‘इस साल वैलन्टाइन डे पर बिक्री पिछले साल की तुलना में 30 से 35 फीसदी बढ़ सकती है।’ कंपनी बिक्री बढ़ाने के लिए हीरो की खरीद पर 20 फीसदी और गढ़ाई पर 25 फीसदी की छूट भी दे रही है।
ऑनलाइन उपहार बेचने वाले पोर्टल भी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रही हैं। फर्न्स एन पेटल्स के वैश्विक सीईओ पवन गडिया ने कहा, ‘इस साल 25 से 30 फीसदी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। उपहार के लिए गुलाब के फूल पहली पसंद हैं लेकिन केक, हैम्पर और पौधे की भी अच्छी मांग है।’
ऑनलाइन उपहार बेचने वाली कंपनी आईजीपी के संस्थापक और सीईओ तरुण जोश ने कहा, ‘इस बार मजबूत मांग की उम्मीद है और कमाई 40 फीसदी बढ़ सकती है।’ इस साल कंपनी ने इस वैलन्टाइन हफ्ते के दौरान अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए मार्केटिंग पर 25 फीसदी ज्यादा निवेश किया है।
टॉमी हिलफिगर और एरोपोस्टेल जैसे ब्रांड की भारत में बिक्री करने वाली ऐक्सेसरीज कंपनी बैगलाइन अपने सभी स्टोरों पर वैलन्टाइन डे पर विशेष लकी ड्रॉ चला रही है। ब्रांड कॉन्सेप्ट के सह-संस्थापक अभिनव कुमार ने कहा, ‘पिछले महीने की तुलना में बिक्री 20 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।’
राडो के ग्लोबल सीईओ एड्रियन बॉसहार्ड ने पिछले हफ्ते बताया था कि वैलन्टाइन डे पर उपहार के लिए लक्जरी घड़ियों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। इस बार वैलन्टाइन डे शुक्रवार को है। सप्ताहांत पर लोगों के सैर-सपाटे पर भी जाने की योजना है, जिससे ट्रैवल पोर्टलों और होटलों को भी अच्छी कमाई होने की उम्मीद है। पिकयोरट्रेल के सह-संस्थापक हरि गणपति ने कहा, ‘जोड़े पारंपरिक डिनर डेट से आगे बढ़कर शानदार विश्राम स्थलों या रोमांचक जगह पर मुलाकात का आनंद ले रहे हैं।’ लोग आसपास के शहरों के अलावा मालदीव, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं।
विमान कंपनी इंडिगो सीमित अवधि के लिए दो लोगों के टिकट पर मूल किराये में 50 फीसदी छूट दे रही है। अकासा एयर के विमान में खान-पान उपलब्ध कराने वाली कैफे अकासा ने वैलन्टाइन डे के लिए विशेष मेन्यू तैयार किया है। रैडिसन होटल ने कहा कि इस साल वैलन्टाइन डे पर कमरों की बुकिंग सामान्य सप्ताहांत से 15 फीसदी अधिक रहने की उम्मीद है।