उद्योग

Reliance Industries ने दुबई की इस कंपनी से मिलाया हाथ! अब रेल से होगी पेट्रोकेमिकल्स की डिलीवरी

यह नया समाधान रिलायंस इंडस्ट्रीज के गुजरात में जामनगर प्लांट को डीपी वर्ल्ड के अहमदाबाद में इनलैंड कंटेनर डिपो से जोड़ता है और फिर वहां से मुंद्रा बंदरगाह तक पहुंचाता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 21, 2025 | 5:54 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज और लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर डीपी वर्ल्ड ने पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री के लिए एक नई और इनोवेटिव लॉजिस्टिक्स समाधान शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। इसमें प्रोडक्ट ट्रांसपोर्ट को सड़क से रेल में बदला गया है, जिससे कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी। दुबई स्थित लॉजिस्टिक्स ऑपरेटर डीपी वर्ल्ड ने एक बयान में कहा कि यह नया समाधान रिलायंस इंडस्ट्रीज के गुजरात में जामनगर प्लांट को डीपी वर्ल्ड के अहमदाबाद में इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) से जोड़ता है और फिर वहां से मुंद्रा बंदरगाह तक पहुंचाता है। बयान में कहा गया कि पहले मुंद्रा-जामनगर-मुंद्रा का चक्कर लगाने में प्रत्येक कंटेनर के लिए लगभग 700 किलोमीटर की सड़क यात्रा शामिल थी।

कंपनी ने कहा, “नए समाधान के साथ, अहमदाबाद-जामनगर-मुंद्रा मार्ग, जो भी लगभग 700 किलोमीटर का है, को रेल में बदल दिया गया है।” साथ ही यह भी जोड़ा गया कि यह बदलाव लंबी दूरी की सड़क परिवहन से जुड़ी पर्यावरणीय और ऑपरेशनल चुनौतियों को खत्म करता है, जबकि उसी कवरेज को बनाए रखता है। बयान में कहा गया कि यह एकीकृत रेल सेवा एक बार में 1,260 टन तक माल ढोने में सक्षम है और 45 कंटेनरों को एक साथ ले जा सकती है, जिससे लॉजिस्टिक्स को आसान बनाया जा सकता है और कई ट्रेलरों और ड्राइवरों की जरूरत कम हो जाती है।

पर्यावरण को मिलेगा फायदा

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि प्रत्येक कंटेनर के लिए 700 किलोमीटर से अधिक सड़क परिवहन को कम करके यह समाधान कार्बन उत्सर्जन को काफी हद तक कम करता है और रिलायंस के पर्यावरणीय लक्ष्यों में योगदान देता है।

डीपी वर्ल्ड मरीन सर्विसेज के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश राज ने कहा कि यह इनोवेटिव तरीका न केवल रिलायंस के सस्टेनेबिलिटी के वादों के साथ मेल खाता है, बल्कि अधिक क्षमता, समन्वय और समय पर निर्यात सुनिश्चित करता है ताकि उनकी बढ़ती ऑपरेशनल मांगों को सहारा मिल सके।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड – पेटकेम के हेड ऑफ एससीएम ऑपरेशंस रविकुमार नायर ने कहा कि सड़क से रेल में बदलाव ने हमारे ऑपरेशंस को आसान बनाया है, कार्बन उत्सर्जन को कम किया है, 45 सड़क ट्रेलरों की आवाजाही को खत्म करके सड़क जोखिम को घटाया है, और जिम्मेदार और कुशल सप्लाई चेन प्रथाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

First Published : March 21, 2025 | 5:54 PM IST