facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

चुनिंदा स्टील प्रोडक्ट्स पर 12% प्रोविजनल सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश, मेटल शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

DGTR ने यह ​सिफारिश घरेलू इंडस्ट्री को हाल ही में आयात में हुई बढ़ोतरी से से होने वाली नुकसान से बचाने के लिए किया है। सेफगार्ड ड्यूटी एक अस्थायी टैरिफ बैरियर है।

Last Updated- March 19, 2025 | 11:08 AM IST
Steel sector
Representational Image

कॉमर्स मिनिस्ट्री की जांच शाखा डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) कुछ विशेष स्टील उत्पादों पर 200 दिनों के लिए 12 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी (safeguard duty) लगाने की सिफारिश की है।  DGTR ने यह ​सिफारिश घरेलू इंडस्ट्री को हाल ही में आयात में हुई बढ़ोतरी से से होने वाली नुकसान से बचाने के लिए किया है। सेफगार्ड ड्यूटी एक अस्थायी टैरिफ बैरियर है। इस खबर के बाद मेटल शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबारी सेशन में NMDC स्टील 8 फीसदी तक उछल गया।

DGTR ने पिछले साल दिसंबर में फैब्रिकेशन, पाइप मैन्यूफैक्चरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग, कैपिटल गुड्स, ऑटो, ट्रैक्टर, साइकिल और इलेक्ट्रिकल पैनल सहित विभिन्न उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले गैर-मिश्र धातु व मिश्र धातु इस्पात ‘फ्लैट’ उत्पादों के आयात में अचानक वृद्धि की जांच शुरू की थी।

भारतीय इस्पात संघ द्वारा उसके सदस्यों की ओर से की गई शिकायत के बाद यह जांच की गई। आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया, एएमएनएस खोपोली, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स, भूषण पावर एंड स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड इस संघ के सदस्य हैं।

DGTR ने अपनी जांच में प्रारंभिक रूप से पाया कि भारत में इन उत्पादों के आयात में हाल ही में अचानक, तीव्र व अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है, जिससे घरेलू उद्योग/उत्पादकों को गंभीर क्षति पहुंचने का खतरा है। डीजीटीआर ने 18 मार्च की अपनी अधिसूचना में कहा कि ऐसी गंभीर परिस्थितियां मौजूद हैं, जहां अस्थायी सुरक्षा उपायों के आवेदन में किसी भी तरह की देरी से ऐसा नुकसान होगा जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा। अस्थायी सुरक्षा उपायों को तत्काल लागू करने की आवश्यकता है।

DGTR ने जारी किया नोटि​फिकेशन

DGTR की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘‘अथॉरिटी ने विचाराधीन उत्पाद के आयात पर अंतिम फैसला होने तक 200 दिन के लिए 12 फीसदी यथामूल्य की दर से अस्थायी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। ’’ वित्त मंत्रालय यह शुल्क लगाने पर अंतिम निर्णय लेगा।

ALSO READ: उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी Steel Stocks ने पकड़ी रफ्तार, 8% तक उछला भाव; आखिर क्या है वजह?

उद्योग जगत के अनुसार, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया में मांग में कमी के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। इन उत्पादों का आयात 2021-22 के दौरान 22.93 लाख टन से बढ़कर जांच अवधि (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 और तीन पूर्ववर्ती वित्त वर्ष 2021-24) के दौरान 66.12 लाख टन हो गया। चीन, जापान, कोरिया और वियतनाम सहित देशों से आयात में बढ़ोतरी हुई है। नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस सेफगार्ड ड्यूटी का मकसद आयात में बढ़ोतरी के विरुद्ध भारतीय घरेलू उद्योग की रक्षा करना है।

Metal Stocks में दिखी तेजी

DGTR के चुनिंदा स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश के बाद स्टील और मेटल स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। डीजीटीआर ने स्टील के चुनिंदा सामान पर 12 से 15 फीसदी सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। उसने घरेलू उद्योग को बड़े नुकसान से बचाने के लिए 200 दिनों के लिए इस अस्थायी शुल्क का सुझाव दिया है।

इस सिफारिश के बाद मेटल और स्टील स्टॉक्स में जोरदार उछाल आया। एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel) के शेयर में सबसे ज़्यादा उछाल देखने को मिला। यह 8% बढ़कर 36.33 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। स्टील अथॉरिटी (SAIL) का शेयर 5% बढ़कर 114.40 रुपये पर पहुंच गया। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर और एपीएल अपोलो समेत अन्य स्टील स्टॉक में 2-3% का उछाल आया।

First Published - March 19, 2025 | 11:08 AM IST

संबंधित पोस्ट