उद्योग

Aviation fuel: विमान ईंधन की कीमत घटी वाणिज्यिक एलपीजी महंगी

जेट ईंधन में की गई ताजा कटौती के बाद इसकी कीमत अप्रैल से अब तक के निचले स्तर पर आ गई है।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- October 01, 2024 | 10:45 PM IST

सरकार द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को विमान में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 6 प्रतिशत कमी करने की घोषणा की है। दिल्ली में इसकी कीमत 87,597 रुपये प्रति किलोलीटर होगी, जो पहले के 92,480 रुपये प्रति किलोलीटर से कम है। जेट ईंधन में की गई ताजा कटौती के बाद इसकी कीमत अप्रैल से अब तक के निचले स्तर पर आ गई है।

सितंबर में दिल्ली में जेट ईंधन की कीमतें 4.6 प्रतिशत कम की गई थीं और कीमत घटकर 93,489.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थी। अगस्त में लगातार 2 बढ़ोतरी के बाद यह कमी की गई थी। इसके पहले जून में कीमत में 6.5 प्रतिशत की भारी कमी की गई थी।

कोलकाता में विमान ईंधन की नई कीमत 90,610.9 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 81,866.13 और चेन्नई में 90,964.43 रुपये प्रति किलोलीटर होगी। कीमत में कटौती के बाद उड्डयन क्षेत्र ने शेयर बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया दी है। इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) के शेयर मंगलवार को 2.37 प्रतिशत बढ़कर 4,901 रुपये प्रति शेयर और स्पाइसजेट के शेयर 6.9 प्रतिशत बढ़कर 68.13 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए।

बहरहाल तेल कंपनियों ने 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत 48.5 रुपये बढ़ाकर 1,740 रुपये प्रति 19 किलो सिलिंडर कर दी है। कीमतों में लगातार तीसरी बार मासिक वृद्धि की गई। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल में आने वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 803 रुपये प्रति 14.2 किलो पर यथावत है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में मार्च में 100 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी की गई थी।

First Published : October 1, 2024 | 10:45 PM IST