facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

तिमाही नतीजों का आकलन: राजस्व को मिलेगी रफ्तार, इनपुट लागत से बढ़ेगा मार्जिन

आकलन है कि एबिटा एक साल पहले के मुकाबले 13 से 18 फीसदी तक बढ़ेगा।

Last Updated- October 07, 2024 | 11:50 PM IST
Manufacturing

ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियां सितंबर तिमाही में राजस्व और आय में दो अंकों में वृद्धि दर्ज करेंगी। उन्होंने देखा है कि पिछले तीन महीने में कच्चे माल की कीमतों में नरमी जारी रही है जबकि नए ऑर्डर मिलने जारी रहे। ब्रोकरेज फर्मों मोतीलाल ओसवाल, कोटक और इलारा कैपिटल का अनुमान है कि तिमाही के दौरान राजस्व यानी बिक्री में वृद्धि 12 से 22 फीसदी के दायरे में रहेगी। उनका आकलन है कि एबिटा एक साल पहले के मुकाबले 13 से 18 फीसदी तक बढ़ेगा।

इलारा कैपिटल का कहना है कि बढ़िया औद्योगिक मांग और पिछले ऑर्डर के क्रियान्वयन के कारण बिक्री में सालाना आधार पर 14 फीसदी का अनुमान है। इलारा कैपिटल के विश्लेषकों ने नोट किया है कि एलऐंडटी को छोड़कर बाकी अहम पूंजीगत सामान कंपनियों ने दूसरी तिमाही में 79,300 करोड़ रुपये के संचयी ऑर्डर का ऐलान किया है जो एक साल पहले के मुकाबले 182 फीसदी ज्यादा हैं। बीएसई को किए गए खुलासे के मुताबिक एलऐंडटी ने इस अवधि में 47,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर का ऐलान किया है।

ब्लूमबर्ग की रायशुमारी में छह विश्लेषकों ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग दिग्गज कंपनी एलऐंडटी का राजस्व 56,652 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है जबकि तीन विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी का समायोजित शुद्ध लाभ 2,558 करोड़ रुपये रहेगा। बढ़िया ऑर्डर बुक पर क्रियान्वयन से दूसरी तिमाही में राजस्व वृद्धि को रफ्तार मिल सकती है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि कच्चे माल की नरम कीमतों के कारण मार्जिन स्थिर बना रहेगा।

मार्जिन के मोर्चे पर मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों का मानना है कि जिंस की कीमतें नरम रहने, लागत बचत के उपायों और उत्पाद मिश्रण में सुधार आदि से इसके स्थिर दायरे में रहने की आशा है। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के मुकाबले हाल के महीने में तांबे की कीमतें दो फीसदी नरम हुई हैं जबकि एल्युमीनियम 4 फीसदी सस्ता हुआ है और जस्ता स्थिर रहा है। ऐसे में उन्हें मार्जिन में सालाना आधार पर 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी का अनुमान है।

हालांकि हाल में इनपुट लागत में नरमी से मिलने वाला लाभ पूंजीगत सामान के उप-क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रह सकता है। पिछले महीने बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों के जवाब में इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कारपोरेट रेटिंग्स) आशिष मोदानी ने कहा था कि 18 से 24 महीने वाली निर्माण परियोजनाओं के साथ सामान्य तौर पर कमोडिटी इंडेक्स से जुड़ाव वाला वैरिएशन प्राइस क्लॉज होता है जिसके तहत जिंस की कीमतों में घट-बढ़ का भार ग्राहक या परियोजना देने वाली अथॉरिटी पर डाला जाता है।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक परियोजनाओं और वेयरहाउस बनाने वाली निर्माण कंपनियों के लिए आम तौर पर निस्छिक कीमत वाला कॉन्ट्रैक्ट होता है क्योंकि उसकी अवधि कम होती है। ऐसे में ऐसी ईपीसी इकाइयों को अल्पावधि में जिंस की कीमतों में नरमी का फायदा हो सकता है।

कोटक के विश्लेषक भी इस राय से सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि स्टील की कीमतों में ठीक-ठाक गिरावट का फायदा वित्त वर्ष 25 की दूसरी छमाही में मिलेगा। साथ ही क्रमिक आधार पर मार्जिन में गिरावट की संभावना है।

First Published - October 7, 2024 | 11:49 PM IST

संबंधित पोस्ट