facebookmetapixel
रूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआत

IndiGo Q4 results: इंडिगो का मुनाफा हुआ दोगुना, कारोबार में 26% की वृद्धि!

इंडिगो ने अपने कारोबार से होने वाली कमाई में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 25.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Last Updated- May 23, 2024 | 7:08 PM IST
IndiGo will fly its first flight from Navi Mumbai Airport, will start with 18 flights to 15 cities

इंडिगो चलाने वाली कंपनी, इंटरग्लोब एविएशन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) की चौथी तिमाही (जो 31 मार्च 2024 को खत्म हुई) में कुल मिलाकर 1,894.82 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

ये पिछले साल की इसी तिमाही में हुए 919.20 करोड़ रुपये के मुनाफे से 106 प्रतिशत ज्यादा है। आसान शब्दों में कहें तो इंडिगो को इस तिमाही में पिछले साल के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा मुनाफा हुआ है।

इंडिगो ने अपने कारोबार से होने वाली कमाई में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 25.88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस तिमाही में कंपनी की कमाई 17,825.27 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹14,160.60 करोड़ रुपये थी।

IndiGo ने इस साल व्यस्त हवाई मार्गों पर बिजनेस क्लास सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि बिजनेस क्लास से जुड़ी सभी जानकारी, उद्घाटन की तारीख और किन रूट्स पर ये सर्विस मिलेगी, इसका ऐलान अगस्त में कंपनी की 18वीं सालगिरह के आसपास किया जाएगा।

इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा, “हमारा मानना है कि जैसे-जैसे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, वैसे ही बिजनेस करने वाले यात्रियों को भी ज्यादा से ज्यादा विकल्प देना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य लोगों और उनकी आकांक्षाओं को जोड़कर देश को और उड़ान देना है।”

कंपनी की तिमाही कमाई रिपोर्ट आने से पहले इंडिगो के शेयर ₹4,414.90 पर बंद हुए थे।

First Published - May 23, 2024 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट