facebookmetapixel
SBI से Reliance तक- इन कंपनियों को मिल सकता है कैपेक्स उछाल का सबसे बड़ा फायदा: रिपोर्टआईपीओ से ठीक पहले प्रूडेंशियल का बड़ा मूव, ICICI Pru AMC में बेचीं 4.5% हिस्सेदारीWakefit Innovations IPO का अलॉटमेंट फाइनल! एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेत2026 में कौन सा पोर्टफोलियो देगा 15% रिटर्न? जानें अवेंदुस वेल्थ के CIO सौरभ रुंगटा की खास रायGold and Silver Price Today: चांदी नए शिखर पर, सोना भी हुआ महंगा; देखें MCX पर आज का भावदिसंबर से शुरू नहीं होंगे जीएसटी अपील पंचाट, नियुक्तियों–इंफ्रा में देरीADB ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, कहा- FY26 में अब 7.2% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीअमेरिकी अदालत ने बैजू के खिलाफ 1 अरब डॉलर हर्जाने का आदेश पलटासाल के आखिर तक सब कुछ होगा डिजिटाइज : नेस्ले इंडियाश्रीलंका, जॉर्डन और सेनेगल में संयंत्र लगाने की तैयारी में इफको

इंडिगो को 10% उड़ानें कम करने का निर्देश, ऑपरेशन सामान्य करने में मिलेगी मदद

नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने आज इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को तलब किया और पूरी सर्दियों के लिए घरेलू उड़ानों में 10 फीसदी की कमी करने के लिए कहा

Last Updated- December 09, 2025 | 10:50 PM IST
IndiGo

नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने आज इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को तलब किया और पूरी सर्दियों के लिए घरेलू उड़ानों में 10 फीसदी की कमी करने के लिए कहा। निर्धारित उड़ानें कम करने से संकट से जूझ रही कंपनी को अपना परिचालन सामान्य करने में मदद मिलेगी। उड़ानों में कटौती उन मार्गों पर की जाएंगी जहां ज्यादा उड़ानें हैं।

इंडिगो ने कहा कि आज उसने 1,800 उड़ान संचालित कीं और कल 1,900 उड़ान संचालित करने की योजना है। इस महीने की शुरुआत तक इंडिगो रोजाना तकरीबन 2,300 उड़ान संचालित कर रही थी। पिछले महीने पायलटों के लिए उड़ान समय सीमा के नए नियम (एफडीटीएल) लागू होने के बाद परिचालन में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

नायडू ने एक्स पर बताया कि उन्होंने अद्यतन जानकारी के लिए इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को मंत्रालय बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘मंत्रालय का मानना ​​है कि इंडिगो की कुल निर्धारित उड़ानों में कटौती करना जरूरी है जिससे उसे परिचालन ​स्थिर करने में मदद मिलेगी। उसे 10 फीसदी की कटौती का आदेश दिया गया है।’

भारत में प्रत्येक विमान कंपनी को सर्दी और गर्मी के मौसम के लिए अपनी उड़ान समय-सारणी नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूर करानी होती है। अक्टूबर में डीजीसीए ने इंडिगो को विभिन्न मार्गों पर रोजाना 2,145 उड़ान भरने की मंजूरी दी थी। इसका मतलब है कि इंडिगो को अब अपनी समय सारणी से रोजाना करीब 215 उड़ानें हटाने का निर्देश दिया गया है, जिससे वह हर दिन करीब 1,930 उड़ान संचालित करने में सक्षम होगी।

नायडू ने कहा कि इंडिगो के सीईओ ने पुष्टि की है कि 6 दिसंबर तक प्रभावित उड़ानों के लिए 100 फीसदी रिफंड दिए जा चुके हैं। बाकी रिफंड और बैग को यात्रियों तक पहुंचाने का काम जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते इंडिगो के क्रू रोस्टर, उड़ान समय सारणी और संचार में आंतरिक खामी के कारण कई यात्रियों को काफी परेशानी हुई। नायडू ने बताया कि मामले की जांच और जरूरी कार्रवाई चल रही है। इस बीच संचालन स्थिर करने के लिए इंडिगो के शीर्ष प्रबंधन के साथ एक और बैठक हुई।

डीजीसीएस ने अपने आदेश में कहा, ‘विमान कंपनी ने समय सारणी को कुशलता से संचालित नहीं किया। इसलिए उसे सभी मार्गों में 10 फीसदी उड़ानें कम करने का निर्देश दिया जाता है, खास तौर पर ज्यादा मांग और ज्यादा उड़ानों वाले मार्गों पर मगर उन मार्गों पर उड़ानें घटाने से बचने की सलाह दी गई है जहां इंडिगो अकेली विमान कंपनी है।’ नियामक ने इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक उड़ानरें की संशोधित समय सारणी जमा करने के लिए कहा।

इस बीच ग्राहकों को एक वीडियो संदेश में इंडिगो के सीईओ ने कहा, ‘पहले, हमने बताया था कि हम 10 से 15 दिसंबर के बीच अपने संचालन को सामान्य कर देंगे। अब मैं पुष्टि कर सकता हूं कि आज, 9 दिसंबर तक हमारे परिचालन पूरी तरह से स्थिर हो गए हैं।’

First Published - December 9, 2025 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट