डॉमेस्टिक एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन के परिचालन पर रोक का फायदा उठाते हुए मई में घरेलू मार्केट में 61.4 प्रतिशत की रिकॉर्ड हिस्सेदारी हासिल की है।
वहीं, घरेलू एयरलाइनों ने मई माह के दौरान 1.32 करोड़ से अधिक यात्रियों को सफर कराया। इसमें पिछले महीने यानी अप्रैल की तुलना में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।
नगर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो के जरिये मई में 81 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया और इस दौरान एयरलाइन की मार्केट हिस्सेदारी रिकॉर्ड 61.4 प्रतिशत रही।
स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी घटी
साल 2023 के पहले चार महीनों में इंडिगो ने 54 से 58 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी। एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी पिछली बार जुलाई 2020 में 60 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद मई 2023 में एयरलाइन ने यह आंकड़ा हासिल किया है।
एयरएशिया इंडिया, एयर इंडिया और विस्तारा जैसी अन्य एयरलाइनों को भी गो फर्स्ट की परेशानियों से मार्केट शेयर गेन में फायदा हुआ। हालांकि, मई में स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने के 5.8 फीसदी से घटकर 5.4 फीसदी रह गई।