Indian Oil Q4 Results: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 30 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग आधा होकर 5,487.92 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही की तुलना में कंपनी के मुनाफे में 49 प्रतिशत की गिरावट आई है।सरकारी तेल रिटेलर कंपनी ने इससे वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,841.23 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
इस वजह से घटा इंडियन ऑइल का मुनाफा
तेल मार्केटिंग कंपनी के मुनाफे में कमी 2024 के पहले तीन महीनों में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑइल की कीमतों में 16 प्रतिशत की वृद्धि के कारण आई है।
इंडियन ऑइल (Indian Oil) ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि पिछली तिमाही की तुलना में भी कंपनी का मुनाफा घटा है। दिसंबर तिमाही में इंडियन ऑइल ने 9,224.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
इसके अलावा इंडियन ऑइल का रेवेन्यू (Indian Oil Revenue) मामूली गिरावट के साथ मार्च तिमाही में 2.23 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 2.30 लाख करोड़ रुपये था।