facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

भारतीय एयरलाइनों ने अप्रैल में ज्यादा घरेलू यात्रियों को पहुंचाया

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या में 1 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई

Last Updated- May 01, 2023 | 11:52 PM IST
air passenger
BS

नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) के आंकड़े से पता चलता है कि भारतीय एयरलाइनों (Indian Airlines) ने मार्च के मुकाबले अप्रैल में प्रति दिन 9,593 ज्यादा घरेलू यात्रियों (domestic passengers) को उनके गंतव्य तक पहुंचाया।

औसत दैनिक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अप्रैल में मासिक आधार पर 2.3 प्रतिशत तक बढ़कर 4,28,778 पर पहुंच गई। दूसरी तरफ, औसत दैनिक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या अप्रैल में मासिक आधार पर 1 प्रतिशत तक घटकर 1,72,058 यात्री रह गई।

विमानन क्षेत्र से संबं​धित ब्लॉग ‘नेटवर्क थॉट्स’ के विमानन विश्लेषक एवं संस्थापक अमेय जोशी ने बताया कि कुछ राज्यों में चल रहीं मौजूदा परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रति दिन घरेलू यात्रियों की औसत संख्या मार्च के मुकाबले अप्रैल में तेजी से बढ़ी। उन्होंने कहा, ‘अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में हवाई यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी।’

अप्रैल के बाद के हिस्से में इस वृद्धि का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि भारतीय विमानन कंपनियों ने 30 अप्रैल को सर्वा​धिक संख्या (456,082) में दैनिक घरेलू यात्रियों को पहुंचाया।

Also Read: Air India के ज्यादातर पायलटों ने रिवाइज्ड सैलरी स्ट्रक्चर को स्वीकार किया: कैंपबेल विल्सन

जोशी ने कहा कि मई में मासिक वृद्धि अप्रैल के मुकाबले और ज्यादा रहने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, कुछ एयरलाइनों के बंद पड़े विमान मई तक सेवा में लौट सकते हैं, जिससे कुल क्षमता बढ़ जाएगी।’

जोशी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात में 1 प्रतिशत की गिरावट अनुमान के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय यातायात के लिए, तेजी के दो दौर आते हैं। यात्रियों की आवाजाही में एक बार तेजी दिसंबर में आती है, जिसमें भारतीय मूल के लोग और विदे​शियों का योगदान अ​धिक रहता है। अन्य तेजी मई में देखने को मिलती है, जब भारतीय यात्रा करते हैं। इस संदर्भ में, अप्रैल का महीना कुछ हद तक सुस्त रहा।’

First Published - May 1, 2023 | 8:20 PM IST

संबंधित पोस्ट