कॉफी श्रृंखला कोस्टा कॉफी के लिए भारत इस समय शीर्ष-10 बाजारों में से एक है। कंपनी के वैश्विक मुख्य कार्याधिकारी फिलिप शैली को उम्मीद है कि मौजूदा वृद्धि दर के हिसाब से कोस्टा कॉफी के लिए भारत पांच साल में 5 बड़े बाजारों में शुमार हो सकता है।
शैली ने एक मीडिया कार्यक्रम में कहा, ‘हमारा मानना है कि अगर हम इसी बढ़ोतरी दर के साथ आगे भी काम करते रहे तो भारत हमारे लिए पांच साल में संभावित रूप से शीर्ष-5 बाजारों में से एक बन जाएगा। इसके लिए हम प्रयास करेंगे।’
उन्होंने बताया कि भारतीय बाजार विश्व स्तर पर शीर्ष 20 कॉफी बाजारों में से एक है। इसमें दो अंक की वृद्धि देखी जा रही है जिसके और तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि भारतीय आबादी में सभी पेय पदार्थों का सेवन बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय उपभोक्ता चाय से कॉफी की ओर रुख कर रहे हैं। वे प्रीमियम कॉफी पर अधिक जोर दे रहे हैं। कोस्टा कॉफी भारत में अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और वह 50 देशों में मौजूद है। भारत में इस कॉफी श्रृंखला के 50 शहरों में 200 से अधिक आउटलेट हैं और हर साल 50 नए आउटलेट जुड़ रहे हैं।
भारत में कोस्टा कॉफी ने देवयानी इंटरनैशनल के साथ साझेदारी की है। उन्होंने कहा, ‘भारत में, हम अपने दीर्घावधि फ्रैंचाइजी भागीदार देवयानी के साथ काम कर रहे हैं। हम देवयानी को अपने वैश्विक फ्रैंचाइजी पार्टनर पोर्टफोलियो में एक रोल मॉडल के रूप में देखते हैं। वे वास्तविक रणनीतिक भागीदार हैं, जो लगातार भविष्य में वृद्धि के बारे में सोचते रहते हैं।’