facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

UPI इकोसिस्टम में PhonePe और Google Pay का बढ़ रहा एकाधिकार? NPCI उठाने जा रही यह कदम

मात्रा के हिसाब से UPI लेनदेन का लगभग 86 प्रतिशत हिस्सा PhonePe और Google Pay के पास है।

Last Updated- April 17, 2024 | 4:18 PM IST
UPI इकोसिस्टम में PhonePe और Google Pay का बढ़ रहा एकाधिकार? NPCI उठाने जा रही यह कदम, PhonePe, Google Pay creating a duopoly in India's UPI space? NPCI to check

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम में क्रांति ला दी है। मगर धीरे-धीरे यूपीआई ट्रांजैक्शन के मामले में फोन पे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) की हिस्सेदारी इतनी बढ़ गई है कि अब दोनों कंपनियां UPI इकोसिस्टम में लगभग अपना एकाधिकार स्थापित कर सकती हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस महीने फिनटेक स्टार्टअप्स के साथ बातचीत करेगा। टेकक्रंच (TechCrunch) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

UPI लेनदेन में PhonePe और Google Pay की हिस्सेदारी 86 प्रतिशत

रिपोर्ट में कहा गया कि प्रस्तावित बैठक Google Pay और PhonePe की बढ़ती बाजार हिस्सेदारी के संबंध में सांसदों और UPI इकोसिस्टम के अन्य खिलाड़ियों द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करने के बढ़ते प्रयास का हिस्सा हैं। मात्रा के हिसाब से UPI लेनदेन का लगभग 86 प्रतिशत हिस्सा इन दोनो कंपनियां के पास है।

Flipkart, Amazon समेत अन्य फिनटेक कंपनियों से बात करेगी NPCI

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि NPCI के अधिकारी क्रेड (CRED), फ्लिपकार्ट (Flipkart), फैम्पे (Fampay), अमेजन (Amazon) और अन्य फिनटेक कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और उनके प्लेटफॉर्म पर यूपीआई ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहल पर चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि बैठक से NPCI को इन कंपनियों को बढ़ने के लिए आवश्यक समर्थन को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।

Also read: Adani Green से लेकर LIC और IndiGo तक, FII ने मार्च तिमाही में BSE की सौ से ज्यादा कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी

UPI लेनदेन में घटी Paytm की हिस्सेदारी

PhonePe ने नेपाल, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में UPI पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साल की शुरुआत में, Google Pay ने इंटरनेशनल पेमेंट के लिए UPI का विस्तार करने के लिए NPCI के साथ एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए।

वहीं दूसरी तरफ, UPI इकोसिस्टम की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी पेटीएम (Paytm) की बाजार हिस्सेदारी में इस साल गिरावट देखी गई है, जो आंशिक रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नियामक कार्रवाइयों के कारण है।

RBI ने NPCI के प्रति व्यक्त की नाराजगी

RBI ने कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम में बढ़ते एकाधिकार पर NPCI के प्रति “नाराजगी” व्यक्त की है। इसके अलावा, केंद्रीय बैंक उभरते यूपीआई कंपनियों के लिए ज्यादा अनुकूल प्रतिस्पर्धी माहौल बनाने की योजना पर विचार कर रहा है। NPCI फिनटेक कंपनियों को अपने ऐप के माध्यम से यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यूजर्स को इंसेंटिव देने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

Also read: Vodafone Idea ने एंकर निवेशकों से जुटाए 5,400 करोड़ रुपये, GQG ने लिया एक चौथाई हिस्सा

कंपनियों की हिस्सेदारी 30% तक सीमित करने का लक्ष्य

बता दें कि NPCI ने यूपीआई इकोसिस्टम में कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत तक सीमित करने की वकालत की है, जिसकी समय सीमा दिसंबर 2024 के अंत तक बढ़ा दी गई है। हालांकि, तकनीकी सीमाओं के कारण यह लक्ष्य हासिल करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

NPCI द्वारा विकसित UPI, ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए देश में सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक बन गया है और मासिक रूप से इसके माध्यम से 10 अरब से ज्यादा लेनदेन किए जाते हैं।

First Published - April 17, 2024 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट