facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

भारत के वाहन उद्योग में इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ बढ़ी, तिपहिया और यात्री कारों में मजबूत मांग

पिछले साल यानी 2023 में दोपहिया वाहनों में इसकी पहुंच 5.12 फीसदी थी, तिपहिया वाहनों में 54.8 फीसदी, कार्गो तिपहिया में 41.55 फीसदी और यात्री कारों में 2.27 फीसदी थी।

Last Updated- September 22, 2024 | 10:15 PM IST
Will EVs become expensive from the new year? Finance Ministry may withdraw from funding FAME 3 scheme

भारत के वाहन उद्योग की सभी श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की पैठ बढ़ रही है। पिछले साल यानी 2023 में दोपहिया वाहनों में इसकी पहुंच 5.12 फीसदी थी, तिपहिया वाहनों में 54.8 फीसदी, कार्गो तिपहिया में 41.55 फीसदी और यात्री कारों में 2.27 फीसदी थी।

इस साल जनवरी से अगस्त के दौरान हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी रही जबकि बजाज ऑटो की कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 8.32 फीसदी रही जो पिछले साल 4.04 फीसदी थी। इसी तरह, यात्री तिपहिया खंड में महिंद्रा की ईवी की बिक्री सर्वाधिक 96.75 फीसदी रही और बजाज की बिक्री पिछले साल के 1.21 फीसदी से बढ़कर इस साल 7.7 फीसदी हो गई।

यात्री कारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ भी साल 2023 के 2.27 फीसदी से बढ़कर इस साल अबतक 2.39 फीसदी हो गई है। टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में इस साल अब तक 12.05 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की 12.61 फीसदी से थोड़ी कम है।

मगर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर एक तेजी से बढ़ने वाली कंपनी के तौर पर उभरी है और इस साल अब तक कुल वाहनों में इसकी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 33.77 फीसदी रही जो पिछले साल 23.75 फीसदी थी।

First Published - September 22, 2024 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट