facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

हीरो मोटोकॉर्प के परिसरों पर आयकर के छापे

Last Updated- December 11, 2022 | 8:36 PM IST

आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के सिलसिले में बुधवार को देश की प्रमुख दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल और अन्य प्रवर्तकों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे गए। यह छापेमारी कंपनी के गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित परिसरों पर की गई।
हीरो मोटोकॉर्प ने आयकर विभाग की इस छापेमारी को नियमित जांच का हिस्सा बताते हुए कहा, ‘वित्त वर्ष खत्म होने के पहले इस तरह की कार्रवाई कोई असामान्य बात नहीं है।’ आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम हीरो मोटोकॉर्प और उसके प्रवर्तकों के वित्तीय दस्तावेजों एवं अन्य कारोबारी लेनदेन की पड़ताल कर रही है। यह कार्रवाई कर-वंचना को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में की गई है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा, ‘आयकर विभाग के अधिकारी बुधवार को दिल्ली एवं गुरुग्राम स्थित हमारे कार्यालय और हमारे चेयरमैन एवं सीईओ पवन मुंजाल के आवास पर पहुंचे। हमें बताया गया है कि यह एक नियमित जांच है जो वित्त वर्ष खत्म होने के पहले होना असामान्य नहीं है।’
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह एक नैतिक एवं कानून का पालन करने वाली कंपनी है और बेदाग कंपनी संचालन के उच्चतम स्तर का पालन करती है। इसके साथ ही कंपनी ने जांच अधिकारियों को पूरा सहयोग करने का भी दावा किया है।
कंपनी ने अपने सभी संबंधित पक्षों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सामान्य ढंग से ही कामकाज चलता रहेगा। वर्ष 2001 में दुनिया की अग्रणी दोपहिया वाहन विनिर्माता बन जाने वाली कंपनी लगातार 20 वर्षों से इस मुकाम पर बनी हुई है। अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 10 करोड़ से अधिक वाहनों की बिक्री की है। पवन मुंजाल की अगुआई वाली हीरो मोटोकॉर्प की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण एवं मध्य अमेरिका के 40 देशों में मौजूदगी है।

First Published - March 23, 2022 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट