facebookmetapixel
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरी

2025 के अंत तक 20 नए स्टोर और 3-5 साल में IPO लाने की तैयारी में यह फैशन ब्रांड, CEO ने कहा- Gen Z कस्टमर हमारा टारगेट

जुलाई 2022 में स्थापित इस ब्रांड के अभी 13 स्टोर्स हैं, जिनमें से 12 मॉल्स में स्थित हैं और एक स्टैंडअलोन स्टोर सूरत, गुजरात में है।

Last Updated- February 23, 2025 | 7:25 PM IST
Sumit Jasoria
NewMe के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित जसोरिया

बेंगलुरु स्थित फैशन-टेक कंपनी NewMe 2025 के अंत तक पूरे भारत में लगभग 20 नए स्टोर खोलने की योजना बना रही है। साथ ही कंपनी अगले तीन से पांच साल के अंदर IPO लाने की भी उम्मीद कर रही है। NewMe के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित जसोरिया ने Business Standard को बताया, “हम पूरे देश में लगभग 20 स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं और कोलकाता, शिलांग, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर और अन्य शहरों में विस्तार पर जोर दे रहे हैं। साथ ही हम अगले तीन से पांच साल के अंदर IPO लाने पर भी काम कर रहे हैं।”

जसोरिया ने बताया कि ब्रांड का लक्ष्य कीमत और एस्थेटिक्स के बीच संतुलन बनाना है। कंपनी का ध्यान Gen Z उपभोक्ताओं पर अधिक है।

जसोरिया ने कहा, “हमारी प्राइसिंग Zudio और H&M के बीच बैठती है। Zudio हमारे मुकाबले लगभग आधी कीमत पर आता है, जबकि H&M की कीमत हमसे 50% अधिक है। वहीं, Zara हमारी कीमत से लगभग 70% अधिक महंगा है। हम Zudio और Zara के बीच की खाई को भरने का प्रयास कर रहे हैं, जहां कीमत और एस्थेटिक्स दोनों का ध्यान रखा जा रहा है। असल में, हम Zara जैसा अनुभव अधिक किफायती कीमत पर देते हैं।”

वैश्विक ब्रांड बनाने की योजना

इसके अलावा, NewMe अगले 10 सालों में एक वैश्विक ब्रांड बनने की योजना बना रहा है। कंपनी तीन प्रमुख व्यावसायिक श्रेणियों में निवेश करने की योजना बना रही है । इसमें ऑफलाइन विस्तार, आपूर्ति श्रृंखला का विस्तार, जिसमें मुंबई और सूरत में दो नए ब्रांड फैक्ट्री शामिल हैं, और लीडरशिप टीम को मजबूत करना शामिल है।

अपने ब्रांड को आगे ले जाने के रणनीतिक प्रयास में, NewMe अधिक प्रीमियम स्टोर्स लॉन्च कर रहा है ताकि अपने रिटेल अनुभव को नए सिरे से परिभाषित किया जा सके। जसोरिया ने कहा, “यह साल NewMe ब्रांड को अगले स्तर पर ले जाने का है, जहां हर नया स्टोर पिछले स्टोर्स से ज्यादा प्रीमियम होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे लिए हर स्टोर को पिछले स्टोर से बेहतर होना चाहिए। हमारी सबसे बड़ी सीख यही रही है कि NewMe को कस्टमर के बीच अच्छी पहचान मिली है, लेकिन हमें इसे और आगे ले जाने की जरूरत है ताकि लोगों की बदलती अपेक्षाओं के साथ तालमेल बैठा सके। इसी वजह से, हम नए स्टोर्स को खोलने में जल्दबाजी नहीं कर सकते। हम हाई स्ट्रीट या मॉल को लेकर पक्षपाती नहीं होंगे, लेकिन स्टोर को या तो राजस्व के लिहाज से फिट होना चाहिए या ब्रांड पोटेंशियल के हिसाब से।”

NewMe की 90 मिनट की डिलीवरी सुविधा, जो पहले से ही दिल्ली में उपलब्ध है और बेंगलुरु के HSR व बेलंदूर क्षेत्रों में पायलट स्टेज पर है, जल्द ही इसका दूसरे भारतीय शहरों में विस्तार किया जाएगी। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए कोई निश्चित समयसीमा शेयर नहीं की है।

NewMe की गति को अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन की वजह से बढ़ावा मिल रहा है, जहां दिल्ली/NCR क्षेत्र कंपनी की सफलता में सबसे बड़ा योगदान दे रहा है। इसके बाद बेंगलुरु और मुंबई लगभग समान योगदान के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जो इन बाजारों की मजबूत संभावनाओं को दिखाता है। NewMe ने पिछले साल भारत में अपना उत्पादन छह गुना बढ़ाया है और इस साल इसे तीन से चार गुना और बढ़ाने की योजना बना रहा है।

जुलाई 2022 में स्थापित इस ब्रांड के अभी 13 स्टोर्स हैं, जिनमें से 12 मॉल्स में स्थित हैं और एक स्टैंडअलोन स्टोर सूरत, गुजरात में है। सूरत का यह आउटलेट, जो 3,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है, ब्रांड के लिए एक प्रमुख रिटेल डेस्टिनेशन के रूप में काम करता है।

First Published - February 23, 2025 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट