अमेरिकी निवेशकों ने पिछले साल बायजू (Byju’s) और स्विगी (Swiggy) में अपनी होल्डिंग घटाई थी। अमेरिकी एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक (BlackRock) ने कथित तौर पर एडटेक दिग्गज बायजू का मूल्यांकन लगभग 50 फीसदी घटाकर 11.5 अरब डॉलर कर दिया है।
टेक-केंद्रित मीडिया प्लेटफॉर्म द आर्क द्वारा एक्सेस की गई फाइलिंग के अनुसार, बायजू के मूल्यांकन में यह तेज गिरावट है। बेंगलूरु आधारित एडटेक दिग्गज बायजू का 2022 में किया गया अंतिम मूल्यांकन 22 अरब डॉलर था। बता दें कि ब्लैकरॉक पिछले साल जून से बायजू के मूल्यांकन को कम कर रहा है।
इस मामले पर टिप्पणी के लिए बायजू से संपर्क नहीं किया जा सका और दूसरी तरफ ब्लैकरॉक से पूछे गए सवाल का भी कोई जवाब नहीं मिला।
ब्लैकरॉक 2020 में 12 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर बायजू की कैप टेबल में शामिल हुई थी। इसकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम है। अप्रैल 2022 में, ब्लैकरॉक बायजू के शेयरों का मूल्यांकन लगभग 4,660 डॉलर प्रति शेयर पर कर रहा था। इस तरह कंपनी का मूल्यांकन 22 अरब डॉलर हो रहा था। हालांकि, ब्लैकरॉक ने दिसंबर 2022 के अंत में बायजू में अपने शेयरों का मूल्य घटाकर 2,400 डॉलर प्रति शेयर कर दिया।
नवीनतम उपलब्ध फाइनैंशियल रिपोर्ट के अनुसार, बायजू ने वित्त वर्ष 2021 में 4,588 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 19 गुना अधिक है। बच्चों को कोडिंग सीखाने वाली फर्म व्हाइटहैट जूनियर के अधिग्रहण ने कथित तौर पर कुल नुकसान में 26.73 फीसदी का योगदान दिया। 22 अरब डॉलर की मूल्य वाले बायजू ने इस साल मार्च तक प्रॉफिटेबल होने का टारगेट रखा था।