IGI Airport: भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर भारी बारिश के बाद हुए हादसे के बाद टर्मिनल-1 को दूसरे दिन भी बंद रखा गया है। आज यानी 29 जून को भी इस टर्मिनल का ऑपरेशन बंद रखा गया है। एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन सामान्य है और केवल टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है। टर्मिनल-1 से सभी उड़ानें टर्मिनल-3 और टर्मिनल-2 पर शिफ्ट कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि कल यानी 29 जून को भीषण बारिश की वजह से टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा गिर गया था, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 6 घायल हो गए थे। नागर विमानन मंत्रालय (civil aviation ministry) ने टर्मिनल 1 से विमानों की आवाजाही बंद कर दी और करीब 200 उड़ानों को हवाई अड्डे के दो अन्य टर्मिनलों पर भेज दिया गया था।
एविएशन इंडस्ट्री के अधिकारियों के मुताबिक, टर्मिनल 1 (T1) से रोजाना इंडिगो (Indigo) और स्पाइसजेट (Spicejet) की करीब 200 उड़ानें जाती हैं।
एक एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, ‘T1 से जाने वाली उड़ानों में करीब 80 फीसदी Indigo की हैं और बाकी स्पाइसजेट की हैं।’ दिल्ली हवाई अड्डा भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां के 3 टर्मिनलों पर रोजाना करीब 1,270 उड़ानें आती जाती हैं।
Indigo ने शुक्रवार रात एक एडवाइजरी जारी कर बताया कि मूल रूप से 0000 बजे (आधी रात) के बाद टर्मिनल 1, दिल्ली से संचालित होने वाली उड़ानें टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित कर दी गई हैं।’
Indigo ने कहा, ‘टर्मिनल जानकारी के संबंध में सूचना व्हाट्सएप, sms या ईमेल के जरिये भेजी जा रही है। कृपया हवाईअड्डे पर जाने से पहले उड़ान की स्थिति जांच लें।’
#6ETravelAdvisory: #DelhiAirport Terminal 1 update : Flights originally scheduled to operate to/from Terminal 1, Delhi after 0000hrs (midnight) have been shifted to Terminal 2 and Terminal 3. (1/3)
— IndiGo (@IndiGo6E) June 28, 2024
स्पाइसजेट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि 29 जून 2024 को दिल्ली से आने-जाने वाली स्पाइसजेट की सभी उड़ानें टर्मिनल 3 से प्रस्थान करेंगी या आएंगी। सभी यात्रियों को sms/ईमेल के माध्यम से आवश्यक जानकारी भेज दी गई है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे पर्याप्त यात्रा समय सुनिश्चित करें और http://bit.ly/2tG9xBx के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें।
Updated Advisory: All affected SpiceJet flights departing from Terminal 1 are being re-accommodated to Terminal 3. Necessary information has been communicated to all the passengers via SMS/Email. Due to heavy traffic congestion enroute Delhi Airport, all passengers are requested…
— SpiceJet (@flyspicejet) June 28, 2024