facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

IGI Airport Accident: आज भी बंद रहेगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-1, सभी फ्लाइट्स को T-2 और T-3 पर शिफ्ट किया गया

एविएशन इंडस्ट्री के अ​धिकारियों के मुताबिक, टर्मिनल 1 (T1) से रोजाना इंडिगो (Indigo) और स्पाइसजेट (Spicejet) की करीब 200 उड़ानें जाती हैं।

Last Updated- June 29, 2024 | 2:13 PM IST
6 injured after portion of roof of Delhi airport's T-1 collapses भारी बारिश से Delhi airport के टर्मिनल-1 पर हादसा, छत गिरने से 6 लोग जख्मी; नागरिक उड्डयन मंत्री का आया बयान

IGI Airport: भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर भारी बारिश के बाद हुए हादसे के बाद टर्मिनल-1 को दूसरे दिन भी बंद रखा गया है। आज यानी 29 जून को भी इस टर्मिनल का ऑपरेशन बंद रखा गया है। एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन सामान्य है और केवल टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से फ्लाइट्स का संचालन किया जा रहा है। टर्मिनल-1 से सभी उड़ानें टर्मिनल-3 और टर्मिनल-2 पर शिफ्ट कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि कल यानी 29 जून को भीषण बारिश की वजह से टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा गिर गया था, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 6 घायल हो गए थे। नागर विमानन मंत्रालय (civil aviation ministry) ने टर्मिनल 1 से विमानों की आवाजाही बंद कर दी और करीब 200 उड़ानों को हवाई अड्डे के दो अन्य टर्मिनलों पर भेज दिया गया था।

कौन सी फ्लाइट्स भरती हैं टर्मिनल-1 से उड़ान

एविएशन इंडस्ट्री के अ​धिकारियों के मुताबिक, टर्मिनल 1 (T1) से रोजाना इंडिगो (Indigo) और स्पाइसजेट (Spicejet) की करीब 200 उड़ानें जाती हैं।

एक एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, ‘T1 से जाने वाली उड़ानों में करीब 80 फीसदी Indigo की हैं और बाकी स्पाइसजेट की हैं।’ दिल्ली हवाई अड्डा भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां के 3 टर्मिनलों पर रोजाना करीब 1,270 ​उड़ानें आती जाती हैं।

Indigo ने जारी की एडवाइजरी

Indigo ने शुक्रवार रात एक एडवाइजरी जारी कर बताया कि मूल रूप से 0000 बजे (आधी रात) के बाद टर्मिनल 1, दिल्ली से संचालित होने वाली उड़ानें टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित कर दी गई हैं।’

Indigo ने कहा, ‘टर्मिनल जानकारी के संबंध में सूचना व्हाट्सएप, sms या ईमेल के जरिये भेजी जा रही है। कृपया हवाईअड्डे पर जाने से पहले उड़ान की स्थिति जांच लें।’

Spicejet ने क्या कहा

स्पाइसजेट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि 29 जून 2024 को दिल्ली से आने-जाने वाली स्पाइसजेट की सभी उड़ानें टर्मिनल 3 से प्रस्थान करेंगी या आएंगी। सभी यात्रियों को sms/ईमेल के माध्यम से आवश्यक जानकारी भेज दी गई है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे पर्याप्त यात्रा समय सुनिश्चित करें और http://bit.ly/2tG9xBx के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें।

First Published - June 29, 2024 | 2:13 PM IST

संबंधित पोस्ट