facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

लागत बढ़ी तो कंपनियों ने बढ़ाए दाम

Last Updated- December 12, 2022 | 3:31 AM IST

टिकाऊ उपभोक्ता सामान, पेंट और रोजमर्रा की वस्तुओं समेत सभी श्रेणियों की कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतें 2 से 5 फीसदी बढ़ा रही हैं क्योंकि उन पर कच्चे माल की लागत का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि पिछले एक महीने के दौरान पाम तेल के दाम अपने सर्वोच्च स्तर से थोड़े नीचे आए हैं और धातुओं के दाम भी ठंडे पडऩे के संकेत नजर आ रहे हैं, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है।
पाम तेल का इस्तेमाल साबुन बनाने में होता है। एल्युमीनियम और तांबे जैसी धातुएं टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने में काम आती हैं। कच्चे तेल से बनने वाले रसायन जैसे टाइटिनियम डॉइऑक्साइड और लिनियर एल्काइल बेंजीन का उपयोग क्रमश: पेंट और डिटर्जेंट बनाने में होता है। कच्चे तेल से बनने वाले हाई डेंसिटी पॉलिएथीलीन का इस्तेमाल साबुन, डिटर्जेंट, बालों का तेल, क्रीम, शैंपू और टूथपेस्ट समेत सभी आवश्यक उत्पादों की पैकजिंग सामग्री के रूप में होता है।
पिछले एक महीने के दौरान बेंचमार्क कच्चे तेल के दाम सात फीसदी बढ़े हैं। पिछले तीन से छह महीने की अवधि में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले तीन महीने में 17 फीसदी और पिछले छह महीने में करीब 41 फीसदी महंगा हुआ है। एल्युमीनियम, सीसा, निकल और टिन जैसी धातुएं पिछले तीन महीने में सात से 13 फीसदी तक और पिछले छह महीने में पांच से 55 फीसदी तक महंगी हुई हैं। तांबा पिछले तीन महीने में सपाट रहा है, लेकिन छह महीने में 14 फीसदी चढ़ा है।
कंपनियों के लिए यह उतार-चढ़ाव कीमतों के मोर्चे पर सही नहीं है। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक एशियन पेंट्स जुलाई मेंं उत्पादों की कीमतें दो फीसदी तक बढ़ाएगी। यह दो महीनों में दूसरी बढ़ोतरी होगी। इसने मई में उत्पादों के दाम करीब तीन फीसदी बढ़ाए थेे।
दूसरी तरफ टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियां रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और टेलीविजन जैसी श्रेणियों में दाम 3 से 5 फीसदी बढ़ाएंगी। गोदरेज अप्लायंसेज के बिज़नेस हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा, ‘कुछ समय से कच्चे माल की लागत का दबाव बना हुआ है। हालांकि चालू कैलेंडर वर्ष में कई किस्तों में 10 से 12 फीसदी कीमतें बढ़ाई गईं, लेकिन वह बढ़ोतरी पर्याप्त नहीं थीं।’ करीब 7 से 8 फीसदी का अंतर है, जिसे ग्राहकों पर डालना होगा। ऐसा जुलाई से चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।’
कुछ मुख्य कार्याधिकारियों का कहना है कि कीमतें नहीं बढ़ाना उद्यमों की सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। पैनासोनिक के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) मनीष शर्मा ने कहा, ‘जिंस महंगाई काफी तेज है। इसके विपरीत कीमतों में जितनी बढ़ोतरी के बारे में विचार किया जा रहा है, वह कम है। हम जितना बोझ वहन कर सकते थे, उतना कर चुके हैं। इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना ही होगा।’
विशेषज्ञों का कहना है कि अनलॉक के समय कीमतों में बढ़ोतरी से उपभोक्ता रुझान बिगड़ सकता है। दूसरी तरफ कंपनियों का कहना है कि वे कीमतों के मोर्चे पर अपने कदमों को लेकर सतर्क हैं।
एफएमसीजी कंपनियों के मामले मेंं देश की सबसे बड़ी उपभोक्ता उत्पाद कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने वित्त वर्ष 2022 की जून तिमाही में साबुन, डिटर्जेंट, घरेलू उत्पादों और चाय की कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले वित्त वर्ष 2021 की दिसंबर और मार्च तिमाही में भी कीमतें बढ़ाई गई थीं।

First Published - June 20, 2021 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट