facebookmetapixel
Axis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?

स्टील आयात पर अंकुश नहीं लगा, तो रुकेगा निवेश: दिलीप उम्मेन

चीन से भारत में फ्लैट इस्पात के आयात का इजाफा उन बड़े एकीकृत इस्पात विनिर्माताओं को परेशान कर रहा है, जिन्होंने इस दशक के दौरान बड़े निवेश की योजना बना रखी है।

Last Updated- December 10, 2024 | 11:00 PM IST
If imports are not curbed, investment will stop: Dilip Ummen आयात पर अंकुश नहीं लगा, तो रुकेगा निवेश: दिलीप उम्मेन

चीन से भारत में फ्लैट इस्पात के आयात का इजाफा उन बड़े एकीकृत इस्पात विनिर्माताओं को परेशान कर रहा है, जिन्होंने इस दशक के दौरान बड़े निवेश की योजना बना रखी है। लाभ में गिरावट के चक्र में फंसे इस्पात विनिर्माता केंद्र सरकार से देसी उद्योग की सुरक्षा के लिए व्यापार और गैर-व्यापार उपाय लागू करने की मांग कर रहे हैं। आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) के निदेशक और मुख्य कार्य अ​धिकारी दिलीप उम्मेन ने वीडियो साक्षात्कार में ई​शिता आयान दत्त को बताया कि अगर सरकार वक्त रहते कदम नहीं उठाती है, तो हालात और बदतर ही होंगे। प्रमुख अंश …

आप हाल में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ इस्पात उद्योग की बैठक का हिस्सा थे। उद्योग ने क्या मांग रखी?

मांग यह थी कि उद्योग को संरक्षित करने की जरूरत है। हमें मुनाफा कमाने की जरूरत है ताकि हम वृद्धि के लिए फिर से निवेश कर सकें, नए उत्पाद ला सकें और कार्बन उत्सर्जन कम कर सकें। अगर हम मुनाफा नहीं कमाएंगे, तो हम यह कैसे करेंगे? भारत इस्पात के शुद्ध निर्यातक से इस्पात का शुद्ध आयातक बन गया है।

अप्रैल से सितबंर के दौरान कुल आयात करीब 44.8 लाख टन रहा और निर्यात करीब 19.3 लाख टन । भारत में कुछ नई क्षमताएं भी आ रही हैं। इसलिए अगर आयात पर अंकुश नहीं लगाया जाता है, तो इससे निश्चित रूप से भारत में फ्लैट उत्पादों में और निवेश रुक जाएगा।

आयात में यह तेजी खास तौर पर फ्लैट इस्पात में है?

इस्पात के फ्लैट उत्पाद संयंत्र मार्जिन की भारी कमी से गुजर रहे हैं, इसके नतीजे खुद ही सब बयां कर रहे हैं। इन उत्पादों की कीमतों में खासी गिरावट आई है। पिछले साल के मध्य से हॉट रोल्ड कॉइल की कीमतों में 15 प्रतिशत तक और अप्रैल-मई 2022 के बाद से 38 प्रतिशत की गिरावट आई है।

यह उन देशों में उथल-पुथल की वजह से है, जहां हम निर्यात कर रहे थे और चीन की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आई है। हम सभी जानते हैं कि चीन में इस्पत का काफी ज्यादा उत्पादन हो रहा है। चीन 12 से 13 करोड़ टन निर्यात कर रहा है, जो भारत में निर्मित इस्पात की मात्रा के लगभग बराबर है।

हालात इसलिए भी खराब हो रहे हैं क्योंकि अमेरिका, कनाडा, यूरोप, तुर्की जैसे देशों ने व्यापार बाधाएं खड़ी कर दी हैं। इसलिए जिन देशों ने व्यापार प्रतिबंध नहीं लगाए हैं, उनमें या तो सीधे चीन या दूसरे देशों के रास्ते इस्पात की बाढ़ आएगी। भारत में 90-95 फीसदी आयात फ्लैट उत्पादों का है जबकि लोंग का बेहद मामूली।

आयात के मसले पर सरकार से आपको क्या प्रतिक्रिया मिली?

वे विचार कर रहे हैं। हमने कहा है कि 20 जनवरी से हालात और खराब हो जाएंगे। अमेरिका चीन के आयात पर बहुत अधिक शुल्क लगाएगा, शायद 100 प्रतिशत और वे शायद कई अन्य देशों पर भी शुल्क लगाएंगे। इसलिए अगर भारत ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो भारत के लिए हालात बदतर हो जाएंगे।

फ्लैट इस्पात उत्पादक के रूप में क्या एएम/एनएस खास तौर पर खराब ​स्थिति में है?

हां, हम पूरी तरह से फ्लैट उत्पादों में हैं। अभी तक हमारे पास लोंग प्रोडक्ट की विनिर्माण इकाई नहीं है।

आपने चार करोड़ टन क्षमता का लक्ष्य रखा है। क्या आयात में वृद्धि से आपकी विस्तार योजना जोखिम में पड़ सकती है?

अगर उद्योग घाटे में होगा, तो कोई विस्तार के बारे में क्यों सोचेगा।

First Published - December 10, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट