देश के सबसे बड़ी संरचना निर्माण की कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट फाइनैंस कंपनी(आईडीएफसी) ने संस्थागत बोक्रेज हाउस एसएसकेआई में अपनी हिस्सेदारी 14 फीसदी बढ़ाकर लगभग 80 फीसदी कर दी है और उसका विचार बोक्रेज हाउस को आईपीओ के लिये भी ले जाना है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा कि आईडीएफसी ने हाल में इस बोक्रेज फर्म के कर्मचारियों से अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिये कहा था ताकि कंपनी बोक्रेज हाउस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सके। आईडीएफसी की भविष्य में बोक्रेज हाउस को आईपीओ के जरिये लोगों के बीच में भी ले जाने की योजना है।
सितंबर 2006 में आईडीएफसी ने 100 करोड़ रुपयों में एसएसकेआई की 33.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी। पिछले साल के बीच में आईडीएफसी ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 66 फीसदी कर दी।कंपनी के शेयरों के मूल्यों में हाल में जो बढ़त आयी है वह बोक्रेज हाउस के कर्मचारियों के अपने शेयर बेचने से आयी है। अभी भी कंपनी के 20 फीसदी शेयरों की मिल्कियत एसएसकेआई के कर्मचारियों के पास है।
इसके अतिरिक्त इस महीने की शुरुवात में आईडीएफसी ने स्टैंडर्ड चार्टड के भारत में परिसंपत्ति प्रबंधन के कारोबार को 820 करोड़ में खरीद लिया था।आईडीएफसी के पास दो अन्य निजी इक्विटी फंड हैं।