facebookmetapixel
दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डरसम्मान कैपिटल की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी आईएचसी, ₹8,850 करोड़ का करेगी निवेशरिलायंस रिटेल का मूल्यांकन $143 अरब, शेयर का टागगेट प्राइस 1,695 रुपयेराजस्थान ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स छूट रद्द कर दी, EV अपनाने पर जोर बढ़ायाZepto 7 अरब डॉलर मूल्यांकन के साथ 45 करोड़ डॉलर जुटाकर 1 अरब डॉलर नकद कोष बनाएगावित्त वर्ष 2025 में सूचीबद्ध कंपनियों ने कर्मचारियों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक ESOP दिएECMS योजना के तहत 249 कंपनियों ने 1.15 लाख करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव सरकार को दिए: वैष्णव

IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

दक्षिण कोरियाई समूह ने आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास के साथ गठजोड़ किया है। बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन (विद्युतीकरण) अनुसंधान में 5 वर्षों में 70 लाख डॉलर का निवेश

Last Updated- December 03, 2024 | 6:42 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

हुंदै मोटर ग्रुप (Hyundai Motors) ने बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) के क्षेत्र में अनुसंधान को गति देने के लिए तीन आईआईटी संस्थानों के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इसमें पांच वर्षों में 70 लाख डॉलर का निवेश होने का अनुमान है।

वाहन समेत कई क्षेत्रों में मौजूदगी रखने वाले दक्षिण कोरियाई समूह ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी मद्रास के साथ गठजोड़ किया है। हुंदै मोटर ग्रुप ने आईआईटी के साथ बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन (विद्युतीकरण) से संबंधित अनुसंधान संयुक्त रूप से करने के लिए 2025 से 2029 तक पांच वर्षों में लगभग 70 लाख डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

समूह ने बयान में कहा कि सहयोग के तहत आईआईटी दिल्ली परिसर में हुंदै उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना की जाएगी और हुंदै मोटर ग्रुप के प्रायोजन के माध्यम से संचालित होगी। उन्होंने कहा कि हुंदै उत्कृष्टता केंद्र का प्राथमिक उद्देश्य बैटरी और विद्युतीकरण में प्रगति को आगे बढ़ाना है, जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजायन किया गया है।

First Published - December 3, 2024 | 6:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट