facebookmetapixel
ईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानी

Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

Hyundai की यह कीमत वृद्धि व्यापक उद्योग के रुझानों के अनुरूप है, क्योंकि वाहन विनिर्माता और आपूर्तिकर्ता चुनौतीपूर्ण वित्त वर्ष के लिए कमर कस रहे हैं।

Last Updated- December 05, 2024 | 9:47 PM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

ह्युंडै मोटर इंडिया ने 1 जनवरी, 2025 से अपने वि​भिन्न मॉडलों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कच्चे माल की बढ़ती लागत, प्रतिकूल विनिमय दरों और लॉजिस्टिक की अ​धिक लागत के कारण कीमतों में यह बढ़ोतरी की जा रही हैं। संशोधित कीमत माई25 लाइनअप के सभी मॉडलों पर लागू होगी।

ह्युंडै के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘ह्युंडै मोटर इंडिया में हमारी को​शिश हमेशा यही रहती है कि बढ़ती लागत को जितना संभव हो सके, उतना वहन किया जाए, ताकि ग्राहकों पर कम से कम असर पड़े। हालांकि इनपुट लागत में लगातार वृद्धि से अब इस लागत वृद्धि का एक हिस्सा हल्के से मूल्य समायोजन के जरिये ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है।’

यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब वाहन उद्योग वि​भिन्न प्रमुख पुर्जों और जिंसों के बढ़ते खर्चों से जूझ रहा है। इंजन के हिस्सों और हलके वाहन के फ्रेम के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले प्रमुख इनपुट एल्युमीनियम की कीमतों में सालाना आधार पर करीब 10.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

इसी तरह जिंक, टिन और तांबे की कीमतों में क्रमशः 16.5 प्रतिशत, 13.3 प्रतिशत और 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार सीमित वैश्विक आपूर्ति की वजह से रबर की कीमतों में भी करीब 26.8 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। लॉजिस्टिक खर्चों के बढ़ने से लागत के इस दबाव का असर और ज्यादा हो गया है।

वैश्विक शिपिंग मार्गों, खास तौर पर लाल सागर वाले मार्ग पर बाधा के कारण पिछले साल की तुलना में साल 2024 के दौरान कंटेनर की दरों में इजाफा हुआ है। इसके अलावा मुद्रा के प्रतिकूल उतार-चढ़ाव ने आयातित पुर्जों की लागत को और बढ़ा दिया है।

ह्युंडै की यह कीमत वृद्धि व्यापक उद्योग के रुझानों के अनुरूप है, क्योंकि वाहन विनिर्माता और आपूर्तिकर्ता चुनौतीपूर्ण वित्त वर्ष के लिए कमर कस रहे हैं। इक्रा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वाहन पुर्जा उद्योग में वित्त वर्ष 25 के दौरान राजस्व में 5 से 7 प्रतिशत की सीमित वृद्धि दिखने के आसार हैं जो वित्त वर्ष 2024 की 14 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में कम है।

बेहतर परिचालन क्षमता तथा अ​धिक मूल्य संवर्धन की बदौलत परिचालन मार्जिन में मामूली 50 आधार अंक तक का सुधार होने का अनुमान है।

उद्योग क्षमता विस्तार और तकनीक संबंध विकास में निवेश की भी तैयारी कर रहा है। इक्रा का अनुमान है कि वित्त वर्ष 25 में पूंजीगत व्यय 20,000 करोड़ रुपये से लेकर 25,000 करोड़ रुपये के बीच रहेगा और इसका एक बड़ा हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के पुर्जों तथा उन्नत प्रौद्योगिकियों के विकास पर खर्च किया जाएगा।

First Published - December 5, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट