facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Hyundai का तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये बड़ा निवेश, EV सेगमेंट पर पकड़ मजबूत करने की योजना

Last Updated- May 11, 2023 | 10:39 PM IST
Hyundai Motor India IPO opens: GMP shows slight uptick; Should you apply? जीएमपी में मामूली बढ़त; दांव लगाएं या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय
BS

इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) और संबंधित तंत्र में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए ह्युंडै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने वर्ष 2023 से अगले 10 वर्षों की अवधि के दौरान तमिलनाडु में लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है। उत्पादन की मात्रा बढ़ाने और नए EV मॉडल पेश करने की योजना है। भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी 1,78,000 इकाई की वार्षिक क्षमता वाली बैटरी पैक असेंबली संयंत्र स्थापित करेगी और अगले पांच साल के दौरान राज्य भर में 100 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।

वर्ष 2022 में ह्युंडै ने कुल 1,81,000 वाहनों का निर्यात किया था, जिसमें केवल गैस-तेल इंजन वाले वाहनों का योगदान रहा। योजना के अनुसार कंपनी वर्ष 2023 तक इसे निर्यात को बढ़कर 3,19,000 वाहनों तक करेगी और श्रीपेरंबदूर इकाई को तेल-गैस इंजन वाले वाहनों तथा EV के क्षेत्रीय निर्यात केंद्र के रूप में तब्दील किया जाएगा।

यह दूसरा ऐसा बड़ा निवेश है, जिसे राज्य में फरवरी में उसकी नई EV नीति की घोषणा के बाद किसी प्रमुख कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इस नीति में विनिर्माताओं, ग्राहकों और चार्जिंग अवसंरचना प्रदाताओं के लिए रियायतें दी जा रही हैं।

इस नीति की घोषणा के कुछ दिनों के भीतर ही सॉफ्टबैंक समर्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भी कृष्णागिरी जिले में पोचमपल्ली इकाई में अपनी विस्तार योजनाएं लाई थी, जिसमें चौपहिया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र और 20 गीगा वॉट बैटरी विनिर्माण इकाई के लिए लगभग 7,614 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी उनसू किम ने कहा कि यह करार तमिलनाडु में भविष्य की टिकाऊ तकनीक बनाने के लिए मजबूत प्रतिबद्धता का हिस्सा है। ह्युंडै आर्थिक, सामाजिक और सतत विकास के हमारे साझा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेगी।

Also Read: Hyundai Exter: हुंडई ला रही नई मिनी SUV, Tata Punch से होगी सीधी टक्कर

हम 10 साल की अवधि में करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। यह दीर्घकालिक निवेश हमारी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा और श्रीपेरंबदूर में हमारे उत्पादन की मात्रा को भी बढ़ाएगा।

तमिलनाडु में ह्युंडै संयंत्र की नींव दिसंबर 1996 में रखी गई थी और इसका दूसरा कारखाना फरवरी 2008 में लगभग 4,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आया था। कंपनी ने जून 2021 में इस इकाई से अपनी एक करोड़ कारें पेश की थीं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुसार कंपनी अब तक राज्य में 23,900 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से तथा अन्य 2,50,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।

First Published - May 11, 2023 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट