facebookmetapixel
2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावा

Hyundai Exter: हुंडई ला रही नई मिनी SUV, Tata Punch से होगी सीधी टक्कर

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने कहा, ‘SUV सेगमेंट में ‘Hyundai Exter’ हमारा आठवां मॉडल है और हमें विश्वास है कि हमारे परिवार का यह नया सदस्य SUV बिक्री में हमारी वृद्धि को और गति प्रदान करेगा।’

Last Updated- April 14, 2023 | 10:03 PM IST
Hyundai Exter
Hyundai India | Twitter

इंडियन कार मार्केट में SUV सेगमेंट में एक और नए प्लेयर की एंट्री होने वाली है। साउथ कोरियन कार निर्माता Hyundai ने अपनी अपकमिंग नई माइक्रो-एसयूवी के नाम से पर्दा उठा दिया है। आज यानी शुक्रवार को कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया कि उसकी अपकमिंग SUV का नाम ‘Hyundai Exter’ होगा। कंपनी इस साल दूसरी छमाही में अपनी नई एसयूवी एक्सटर को बाजार में उतारने की योजना बना रही है। लॉन्च होने के बाद Hyundai Exter की सीधी टक्कर Tata Punch से हो सकती है।

Hyundai Exter टेस्टिंग के समय हुई थी स्पॉट

बता दें कि ‘Hyundai Exter’ को पहले भी कई दफा टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। हालांकि तब इसके नाम की घोषणा नहीं हुई थी। नई माइक्रो-एसयूवी के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पहले चर्चा थी कि कंपनी मौजूदा मॉडल कैस्पर (Casper) नाम से ही SUV को बाजार में लॉन्च करेगी। नई SUV के नाम के ऐलान के साथ ही कंपनी ने इस तरह के सभी कयासों पर विराम लगा दिया।

Hyundai Exter से SUV बिक्री को मिलेगा बढ़ावा- तरुण गर्ग

हुंडई नई SUV को लॉन्च करके अपने वाहन पोर्टफोलियों को विस्तार देने जा रही है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बयान में कहा कि एंट्री लेवल वाली नई SUV कंपनी के मौजूदा SUV वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, क्रेटा, एल्काजार, कोना इलेक्ट्रॉनिक, टुसो और आयोनिक-5 की लाइन में शामिल होगा। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने कहा, ‘SUV सेगमेंट में ‘Hyundai Exter’ हमारा आठवां मॉडल है और हमें विश्वास है कि हमारे परिवार का यह नया सदस्य SUV बिक्री में हमारी वृद्धि को और गति प्रदान करेगा।’

जल्द होगी मार्केट में लॉन्च

फिलहाल कंपनी ने ‘Hyundai Exter’ के बारे में किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है। माना जा रहा है कि यह किफायती SUV होने वाली है। कंपनी नई SUV में 1.2 लीटर की क्षमता का फोर-सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो कि हुंडई के अन्य मॉडलों में भी इस्तेमाल होता है। ‘Hyundai Exter’ के फीचर्स के बारे में अभी और जानकारी आनी बाकी है।

First Published - April 14, 2023 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट