इंडियन कार मार्केट में SUV सेगमेंट में एक और नए प्लेयर की एंट्री होने वाली है। साउथ कोरियन कार निर्माता Hyundai ने अपनी अपकमिंग नई माइक्रो-एसयूवी के नाम से पर्दा उठा दिया है। आज यानी शुक्रवार को कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया कि उसकी अपकमिंग SUV का नाम ‘Hyundai Exter’ होगा। कंपनी इस साल दूसरी छमाही में अपनी नई एसयूवी एक्सटर को बाजार में उतारने की योजना बना रही है। लॉन्च होने के बाद Hyundai Exter की सीधी टक्कर Tata Punch से हो सकती है।
Feel the sand between your toes. Let the sea caress your soul. Get ready to go places in the all-new SUV Hyundai EXTER.
Think outside. Think EXTER.
To know more, click here: https://t.co/JgP6L0MUai#Hyundai #HyundaiIndia #HyundaiEXTER #Thinkoutside #ComingSoon #ILoveHyundai pic.twitter.com/f9jR1ws6Ns— Hyundai India (@HyundaiIndia) April 14, 2023
बता दें कि ‘Hyundai Exter’ को पहले भी कई दफा टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। हालांकि तब इसके नाम की घोषणा नहीं हुई थी। नई माइक्रो-एसयूवी के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पहले चर्चा थी कि कंपनी मौजूदा मॉडल कैस्पर (Casper) नाम से ही SUV को बाजार में लॉन्च करेगी। नई SUV के नाम के ऐलान के साथ ही कंपनी ने इस तरह के सभी कयासों पर विराम लगा दिया।
हुंडई नई SUV को लॉन्च करके अपने वाहन पोर्टफोलियों को विस्तार देने जा रही है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बयान में कहा कि एंट्री लेवल वाली नई SUV कंपनी के मौजूदा SUV वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, क्रेटा, एल्काजार, कोना इलेक्ट्रॉनिक, टुसो और आयोनिक-5 की लाइन में शामिल होगा। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने कहा, ‘SUV सेगमेंट में ‘Hyundai Exter’ हमारा आठवां मॉडल है और हमें विश्वास है कि हमारे परिवार का यह नया सदस्य SUV बिक्री में हमारी वृद्धि को और गति प्रदान करेगा।’
फिलहाल कंपनी ने ‘Hyundai Exter’ के बारे में किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है। माना जा रहा है कि यह किफायती SUV होने वाली है। कंपनी नई SUV में 1.2 लीटर की क्षमता का फोर-सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो कि हुंडई के अन्य मॉडलों में भी इस्तेमाल होता है। ‘Hyundai Exter’ के फीचर्स के बारे में अभी और जानकारी आनी बाकी है।