facebookmetapixel
साल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

होटल कारोबारियों को रास आने लगी आयोध्या नगरी, बढ़े टूरिस्ट तो हॉस्पिटैलिटी सेक्टर दिखाने लगे दिलचस्पी

श्रीराम इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने व जहाजों का परिचालन शुरु होने के बाद देशी-विदेशी पर्यटकों की तादाद में और भी इजाफा होगा

Last Updated- September 05, 2023 | 8:28 PM IST
Hotel sector

राम मंदिर के निर्माण पूरा होने के साथ ही धर्मनगरी अयोध्या में देश-विदेश के नामी सितारा होटल तैयार हो जाएंगे। अयोध्या में लगातार बढ़ रहे धार्मिक पर्यटन के मद्देनजर बड़े होटल कारोबारियों को धर्मनगरी रास आने लगी है।

जाने माने होटल समूह ताज ने अयोध्या में 100 कमरों के होटल खोलने की तैयारी कर ली है तो जिंजर समूह भी यहां 120 कमरों का बड़ा पांच सितारा सुविधाओं युक्त होटल बनाएगा। अयोध्या जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक यहां 26 बड़े होटलों को स्वीकृति मिल चुकी है। जबकि कई राज्य भी अपना सरकारी अतिथि गृह शुरू करने जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर होटल उद्योग में निवेश से अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास होगा।

नई पर्यटन नीति के तहत अयोध्या में कुल 89 कंपनियों ने अपना होटल खोलने में रुचि दिखायी थी। अब तक इनमें से 26 के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है जबकि आने वाले दिनों में और भी प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जल्द ही होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अयोध्या में एक साथ कई होटलों का निर्माण शुरु हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने विभिन्न राज्यों को भी अयोध्या में अतिथि गृह खोलने के लिए जमीन देने की पेशकश की है। प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि उक्त के लिए कई राज्यों से प्रस्ताव आ रहे हैं जिनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक प्रमुख हैं।

गौरतलब है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का पहला चरण अगले साल जनवरी में पूरा हो जाएगा। राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। उद्घाटन से पहले ही जिस तेजी के साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ रही है उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में यहां बड़े पैमाने पर होटलों व गेस्ट हाउसों की मांग होगी। वर्तमान में प्रतिदिन अयोध्या में लगभग 80000 से एक लाख तक लोग पहुंच रहे हैं। इनमें से आधे से ज्यादा अकेले राम मंदिर के दर्शनों के लिए आते हैं। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जहां पहले अयोध्या आने वाले ज्यादातर लोग हनुमानगढ़ी के दर्शन को जाया करते थे वहीं अब भारी भीड़ निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए आ रही है।

अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या में श्रीराम इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने व जहाजों का परिचालन शुरु होने के बाद देशी-विदेशी पर्यटकों की तादाद में और भी इजाफा होगा। इस संभावित भीड़ को देखते हुए देश-विदेश के नामचीन होटलों की रुचि अयोध्या में बढ़ी है।

First Published - September 5, 2023 | 8:28 PM IST

संबंधित पोस्ट