facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

वेदांता की प​रिसंपत्तियां नकदी में खरीदने का हिंदुस्तान जिंक का प्रस्ताव समाप्त

Last Updated- May 02, 2023 | 10:35 PM IST
vedanta share price

वेदांता समूह की कुछ जिंक परिसंपत्तियां 2.98 अरब डॉलर नकद भुगतान के जरिए खरीदने का हिंदुस्तान जिंक का प्रस्ताव अब खत्म हो गया है। क्योंकि कंपनी तय समयसीमा में शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने में नाकाम रही। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस सौदे की घोषणा जनवरी के मध्य में हुई थी, जिसके बाद शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने की खातिर असाधारण आम बैठक बुलाने के लिए हिंदुस्तान जिंक के पास तीन महीने का समय था। सूचीबद्ध‍ कंपनियों के लिए भारतीय नियम यही कहता है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, अब यह मसला खत्म हो गया है क्योंकि तीन महीने बीत चुके हैं। मार्च में हिंदुस्तान जिंक ने 110 अरब रुपये के अंतिम लाभांश की घोषणा की। इसी नकदी भंडार से कंपनी की योजना अपने अधिग्रहण का वित्त पोषण करने का था। सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी का एकीकृत सकल निवेश और नकदी व नकदी समकक्ष 31 दिसंबर को 164.82 अरब रुपये था। हिंदुस्तान जिंक में भारत सरकार सबसे बड़ी अल्पांश शेयरधारक है, जिसके पास 29.54 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि वेदांत के पास 64.9 फीसदी हिस्सेदारी।

सरकार ने वेदांत समूह की दो इकाइयों को खरीदने के हिंदुस्तान जिंक के प्रस्ताव का विरोध किया था क्योंकि सरकार का कहना है कि यह संबंधित पक्षकार लेनदेन है। सरकार ने यह कहते हुए भी इस प्रस्ताव का विरोध किया था कि सौदे के लिए वित्त पोषण नकदी भंडार से होगा। हिंदुस्तान जिंक के शेयर की कीमत सौदे की घोषणा के बाद से टूटा है, जिसने कुछ हिस्सेदारी बेचने की सरकार की योजना को झटका दिया। तब से सरकार ने अपनी योजना रोककर रखी है।

Also Read: तेल, जिंक उत्पादन बढ़ाने की योजना पर ध्यान दे रहे हैं Vedanta के सीईओ अनिल अग्रवाल

प्रस्ताव की समाप्ति वेदांत रिसोर्सेस के लिए झटका है क्योंकि अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली खनन कंपनी ने बिक्री के जरिए अपने कर्ज 7.7 अरब डॉलर का कुछ हिस्सा कम करने की योजना बनाई थी। हिंदुस्तान जिंक, वेदांत और वित्त व खनन मंत्रालय को इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

First Published - May 2, 2023 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट