facebookmetapixel
Gold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असरQ3 में SBI Life को ₹577 करोड़ का मुनाफा- लेकिन चिंता क्यों?Unacademy का बड़ा यू-टर्न, ट्यूशन सेंटर बेचने की तैयारीभारत को सस्ता तेल और गैस देगा कनाडाः हॉजसन

Hindustan Zinc Q2 Results: नेट प्रॉफिट 35% कम होकर 1,729 करोड़ रुपये पर, रेवेन्यू 18% घटा

माइनिंग कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,729 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है।

Last Updated- October 20, 2023 | 4:08 PM IST
Q2 Results Today

वेदांत ग्रुप (Vedanta Group) की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Q2 Results) ने शुक्रवार को अपने वित्तियों नतीजों का ऐलान कर दिया। माइनिंग कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,729 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है।

हालांकि, कंपनी के नेट प्रॉफिट (Hindustan Zinc Profit) में सालाना आधार पर 35.5 प्रतिशत की कमी आई है। वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 2,680 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

नेट रेवेन्यू में भी कमी

हिंदुस्तान जिंक के नेट रेवेन्यू (Revenue) में भी कमी आई है। यह चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत घटकर 6,792 करोड़ रुपये रह गया जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 8,336 करोड़ रुपये था।

वहीं, ऑपरेशनल फ्रंट के मोर्चे पर हिंदुस्तान जिंक की इंटरस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टिजेशन (EBITDA) से पहली की कमाई सितम्बर तिमाही में 29 प्रतिशत घटकर 3,139 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 4,407 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए रॉयल्टी (COP) से पहले जिंक उत्पादन लागत 1,137 डॉलर यानी लगभग 93,981 रुपये प्रति मीट्रिक टन रही जो सालाना आधार पर 9.7 फीसदी और जून तिमाही की तुलना में 4.8 प्रतिशत कम है।

हिंदुस्तान जिंक के सीएफओ संदीप मोदी ने कहा, “हमारे लागत अनुकूलन प्रयासों से प्रेरित होकर, हमने लगातार तीसरी तिमाही में निरंतर लागत सुधार और पिछली छह तिमाहियों में सबसे कम लागत हासिल की है।”

कंपनी के खनन मेटल उत्पादन में भी गिरावट

कंपनी के खनन मेटल उत्पादन में भी गिरावट आई है। यह बीती तिमाही में 252 किलो टन रहा, जो सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 2.0 फीसदी कम है।

उत्पादन में कमी का मुख्य कारण रामपुरा अगुचा और कायड खदान में कम अयस्क उत्पादन है, जो आंशिक रूप से बेहतर समग्र धातु ग्रेड द्वारा ऑफसेट हुआ है।

इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रिफाइंड धातु उत्पादन सालाना आधार पर 1.8% घटकर 241 किलो टन हो गया।

2.18 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ हिंदुस्तान ज़िंक का शेयर

इस बीच, बीएसई पर हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc Share) का शेयर शुक्रवार के कारोबार में 2.18 प्रतिशत या 6.85 रुपये गिरकर 307.45 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - October 20, 2023 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट