हिन्दुस्तान कॉपर का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 80.37 प्रतिशत बढ़कर 85.46 करोड़ रुपये हो गया है।
इसके पीछे अधिक उत्पादन, बिक्री की मात्रा और ऊंची कीमतों को हाथ है।कंपनी का इस अवधि में कुल लाभ 96.38 करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में 40.74 प्रतिशत बढ़ा है। इस अवधि के लिए कंपनी की सकल बिक्री 3.6 प्रतिशत की वृध्दि के साथ बढ़कर 520.46 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने वायर रॉड उत्पादन में 36 फीसदी, रिफाइंड कैथोड उत्पादन में 13 फीसदी और बिक्री की मात्रा में 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। कंपनी अपनी क्षमता की अधिकत्तम उपयोगिता के लिए उपायों को अपनाने और खदानों और संयंत्रों को पुनर्निर्माण कर आधुनिक बनाने पर विचार कर रही है।