facebookmetapixel
जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए वेदांत और अदाणी की पेशकश पर मतदान करेंगे लेनदारStock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकस

Hindalco बैटरी फॉयल इकाई में लगाएगी 800 करोड़ रुपये

अपनी घोषणा में हिंडाल्को ने कहा कि वह 25,000 टन वाला बैटरी फॉयल प्लांट लगाएगी, जो जुलाई 2025 में चालू होगा।

Last Updated- December 12, 2023 | 10:00 PM IST
Hindalco

आदित्य बिड़ला समूह की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि वह ओडिशा में बैटरी फॉयल प्लांट लगाने पर 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि हिंडाल्को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वैल्यू चेन के विभिन्न सेगमेंट में मौके का आकलन करेगी।

अपनी घोषणा में हिंडाल्को ने कहा कि वह 25,000 टन वाला बैटरी फॉयल प्लांट लगाएगी, जो जुलाई 2025 में चालू होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, कंपनी ओडिशा में संबलपुर के पास नया प्लांट बनाने में 800 करोड़ रुपये निवेश कर रही है, जो शुरू में 25,000 टन सुदृढ़ उत्पाद बनाएगी, जो लिथियम आयन और सोडियम आयन सेल की रीढ़ होती है। हिंडाल्को को उम्मीद है कि बैटरी ग्रेड एल्युमीनियम फॉयल की भारत में मांग साल 2030 तक 40,000 टन को छू जाएगी।

Also read: Hindalco के लिए मजबूत है संभावनाएं, एनॉलिस्ट का शेयरों पर पॉजिटिव रिस्पांस

कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने ईमेल के जवाब में कहा, चालू होने के बाद संयंत्र वर्चस्व वाले मिलेजुले निर्यात का आगाज करेगा। चूंकि वैश्विक बाजार में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में हम आगे और निवेश का आकलन करेंगे। उन्होंने कहा, हमारा लक्षित बाजार निर्यात व देसी खपत दोनों है।

First Published - December 12, 2023 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट