Hindalco Q4FY24 results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी हिडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने आज यानी 24 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में एल्युमिनियम और कॉपर बनाने वाली कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका नेट मुनाफा (net profit) 31.6 फीसबी बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही (Q4FY23) में 2,411 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
तिमाही आधार पर (QoQ) भी कंपनी के नेट मुनाफे में 36 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में हिंडाल्को का नेट प्रॉफिट 2,331 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि उसके मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह कंपनी के करीब सभी बिजनेस सेगमेंट की इनपुट लागत में कमी और मजबूत बिक्री है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का Q4FY24 में ऑपरेशन से रेवेन्यू मामूली तौर पर 0.25 फीसदी बढ़कर 55,994 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 55,857 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। जबकि FY24 की दिसंबर तिमाही में यह 52,808 करोड़ रुपये था।
हिंडाल्को के स्वामित्व में ही अमेरिकी एल्युमिनियम कंपनी नोवेलिस (Novelis) आती है, उसका चौथी तिमाही में रेवेन्यू 4,270 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 3,314 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर देखें तो दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में नोवेलिस का रेवेन्यू 3,783 करोड़ रुपये रहा था।
अन्य सेगनेंट की बात की जाए तो, तांबे (copper) के बिजनेस सेगमेंट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। कॉपर सेगमेंट का रेवेन्यू 20 प्रतिशत बढ़कर 13,424 करोड़ रुपये हो गया, जिसकी वजह ज्यादा बिक्री वॉल्यूम और कीमतों में कमी थी। इस बीच, एल्युमीनियम सेगमेंट से राजस्व 5 फीसदी बढ़कर 8,459 करोड़ रुपये हो गया।
हिंडाल्को के एबिटा (EBITDA) में 24 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। Q4FY23 में कंपनी का एबिटा 5,818 करोड़ रुपये था, जो Q4FY24 में बढ़कर 7,201 करोड़ रुपये हो गया।
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो FY24 में हिंडाल्को का नेट मुनाफा महज 0.6 फीसदी बढ़ा। FY23 में कंपनी का नेट मुनाफा 10,097 करोड़ रुपये रहा था, जो FY24 में मामूली रूप से बढ़कर 10,155 करोड़ रुपये हो गया।
इसी तरह रेवेन्यू की बात करें तो इसमें 3.2 फीसदी की गिरावट आई है। FY24 में हिंडाल्को का रेवेन्यू 2,15,962 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 2,23,202 करोड़ रुपये रहा था।
हिंडाल्को ने एक्सचेंजों को बताया कि बोर्ड की तरफ से निवेशकों को 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 3.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश (dividend) को मंजूरी मिल गई है। शेयरहोल्डर्स की तरफ से अंतिम मंजूरी मिल जाने के बाद निवेशकों के डीमैट अकाउंट में लाभांश की रकम क्रेडिट की जाएगी।