कंपनियां

टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के दायरे में Hero MotoCorp, 90 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े की आशंका

ED ने एक अन्य मामले में बीते सप्ताह Hero MotoCorp और इसके संस्थापक शेयर होल्डर पवन कांत मुंजाल के 12 परिसरों पर जांच की थी

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- August 09, 2023 | 11:22 PM IST

टैक्स अधिकारी मोटरसाइकिल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के एक विक्रेता से संबंध की जांच कर रहे हैं जिस पर 90 करोड़ रुपये के फर्जी खर्च की जानकारी देने का संदेह है। यह जानकारी मामले के जानकार दो स्रोतों ने रॉयटर्स को दी।

एक सूत्र ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि विक्रेता सॉल्ट एक्सपीरियंस के कथित फर्जी खर्च पर हीरो मोटोकॉर्प ने टैक्स क्रेडिट प्राप्त किया था। इस मामले में करीब 16 करोड़ रुपये की संदिग्ध कर चोरी हुई थी। इस मामले में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में कंपनी के ‘खिलाफ कोई जांच जारी नहीं है।’ लेकिन उन्होंने इस मामले पर विस्तार से जानकारी नहीं दी। इस मामले पर टिप्पणी के लिए सॉल्ट से तुरंत संपर्क नहीं हो पाया।

सूत्रों के मुताबिक यह जांच वस्तु एवं सेवा कर खुफिया निदेशालय (डीजीजीआई) ने की है जो वित्त मंत्रालय के अधीन है। इस मामले में मंत्रालय को ईमेल किया गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अन्य मामले में बीते सप्ताह हीरो मोटोकॉर्प और इसके संस्थापक शेयर होल्डर पवन कांत मुंजाल के 12 परिसरों पर जांच की थी और 30 लाख डॉलर की संपत्तियां जब्त की थीं।

सूत्र ने जानकारी दी कि कथित कर चोरी के मामले में सॉल्ट एक्सपीरियंस ने डीजीजीआई को 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया था और इस मामले में जांच जारी थी। डीजीजीआई की जांच पर ईडी और कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय नजर रख रहा है। दो सूत्रों ने जून में बताया था कि भारत का कॉरपोरेट मंत्रालय हीरो मोटोकॉर्प के सॉल्ट एक्सपीरियंस से संबंधों की जांच कर रहा है। वे धन के कथित हेरफेर की जांच भी कर रहे थे। वे यह भी जांच कर रहे थे कि मोटरसाइकिल निर्माता सॉल्ट एक्सपीरियंस को नियंत्रित तो नहीं कर रही थी।

First Published : August 9, 2023 | 11:22 PM IST