कंपनियां

Hero MotoCorp Q4 results: वाहनों की बिक्री बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 37 फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- May 04, 2023 | 6:47 PM IST

हीरो मोटोकॉर्प का 31 मार्च, 2023 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का कर के बाद समेकित लाभ 31 फीसदी वृद्धि के साथ 811 करोड़ रुपये रहा। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी ने मार्च, 2022 की तिमाही में 621 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था। हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 8,672 करोड़ रुपये हो गई। मार्च, 2022 में कुल आय 7,628 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने मार्च, 2023 तिमाही में सात फीसदी वृद्धि के साथ 12.70 लाख इकाइयों की बिक्री की, जो मार्च, 2022 तिमाही में 11.89 लाख इकाई था। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने 2,800 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 2,329 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 34,727 करोड़ रुपये रही, जबकि 2021-22 में यह 30,106 करोड़ रुपये रही थी।

Also Read: Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक दोपहिया रेंज के विस्तार की तैयारी

मार्च, 2023 तिमाही के लिए एकीकृत आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 859 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च, 2022 के 627 करोड़ रुपये से 37 फीसदी ज्यादा है। कंपनी की वाहन बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 के 49.44 लाख की तुलना में 2022-23 में 53.39 लाख इकाई रही।

हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने 35 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की घोषणा की है। इस तरह पूरे साल के लिए लाभांश दो रुपये के शेयर पर 100 रुपये (5,000 फीसदी) हो गया है।

First Published : May 4, 2023 | 6:39 PM IST