हीरो मोटोकॉर्प भी विडा वी2 के साथ एक लाख रुपये से कम कीमत वाली श्रेणी में उतर गई है। कंपनी की देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया श्रेणी में अक्टूबर तक 5.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। नई पेशकश के साथ कंपनी आम हिस्से पर ध्यान देगी। इस साल हीरो की खुदरा बाजार हिस्सेदारी महीने दर महीने लगातार बढ़ी है। यह अप्रैल की 1.46 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर अगस्त में 5.34 प्रतिशत हो गई।
सितंबर में इसमें कुछ गिरावट (4.78 प्रतिशत) आई लेकिन त्योहारी अवधि में फिर बढ़ (5.25 प्रतिशत) गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों से पता चला है कि खुदरा स्तर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री भी अप्रैल की 65,554 से बढ़कर अक्टूबर में 1,39,159 हो गई है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने नवंबर में कहा था कि विडा को अब कई बाजारों में बेहतर स्वीकृति मिल रही है और चार शहरों (कोलकाता/मैसूर/भीलवाड़ा/कटक) में उसकी 20 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी तथा 10 शहरों में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कुल मिलाकर अब विडा की बाजार हिस्सेदारी 5.4 प्रतिशत है। विश्लेषकों ने कहा, ‘हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 25 के अंत तक किफायती ईवी मॉडल पेश करने का लक्ष्य रखा है। वह वित्त वर्ष 26 में नए ईवी स्कूटर भी पेश करेगी। फिलहाल कंपनी जीरो मोटरसाइकल के साथ साझेदारी में मझोले वजन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बना रही है।’
इस तरह हीरो 96,000 रुपये से शुरू होने वाला और ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक दोपहिया विडा वी2 पेश करते हुए बिक्री को और बढ़ाने की कोशिश कर रही है। यह हीरो द्वारा पहले पेश की गई वी1 रेंज का ही विकास है।
यह दोपहिया तीन मॉडल में उपलब्ध है जिनकी कीमत 96,000 रुपये से शुरू होकर 1,35,000 रुपये तक है। इसमें 2.2 किलोवॉट प्रति घंटा से लेकर 3.94 किलोवॉट प्रति घंटा तक की क्षमता वाले बैटरी पैक होंगे। कीमत और बैटरी क्षमता के लिहाज से हीरो की विडा वी2 टीवीएस आईक्यूब 2.2 और बजाज चेतक 2903 मॉडलों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्य अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, ‘मूल्य की विभिन्न श्रेणियों वाले मॉडलों के साथ विडा वी2 की शुरुआत ईवी के हमारे सफर में महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्शाती है।’ विडा वी2 में रिमूवेबल बैटरी का विकल्प होगा। इसकी अधिकतम रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इसमें कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल तथा कस्टम राइडिंग मोड जैसी सुविधाएं होंगी।
रिमूवेबल बैटरी पैक को आसानी से घर पर चार्ज किया जा सकता है जो छह घंटे के भीतर ही 80 प्रतिशत क्षमता तक पहुंच जाती है। मानक होम चार्जर के अलावा वी2 ग्राहकों के पास देश के 250 शहरों में 3,100 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट वाले विडा फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच है। विडा वी2 एक बार की फुल चार्जिंग पर 165 किलोमीटर तक दौड़ेगा।