हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मानना है कि ‘हेल्थ ऐंड वेलबीइंग’ क्षेत्र भविष्य का तेजी से उभरता बाजार है। यूनिलीवर ने अधिग्रहणों के जरिये वर्ष 2017 में अमेरिका में इस सेगमेंट में प्रवेश किया था और यह ब्यूटी एवं वेलबीइंग कैटेगरी में कंपनी का तेजी से बढ़ रहा व्यवसाय है।
HUL के कार्यकारी निदेशक (पर्सनल केयर और ब्यूटी ऐंड वेलबीइंग) मधुसूदन राव ने बिजनेस स्टैंडर्ड को एक साक्षात्कार में बताया, ‘इस क्षेत्र में जल्द प्रवेश करने और सिर्फ अधिग्रहण के जरिये इस दिशा में आगे बढ़ने का मतलब है कि हम भारत में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’
राव ने कहा कि भारत में हेल्थ वेलबीइंग और पोषण बाजार करीब 18,000-20,000 करोड़ रुपये का है और यह दो अंक में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह भारत में सौंदर्य बाजार के मुकाबले दो गुना तेजी से बढ़ रहा है। इस दर से अगर हिसाब लगाया जाए तो यह जल्द ही 30,000 करोड़ रुपये का बाजार हो जाएगा।’
उन्होंने कहा कि वे कभी भी विलय-अधिग्रहण के खिलाफ नहीं रहे हैं, और कंपनी एमऐंडए को रणनीतिक रूप से उपयुक्त मानती है। एचयूएल ने जाईवाई वेंचर्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदकर दिसंबर 2022 में इस सेगमेंट में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था। कंपनी जेनहर्ब लैब्स का भी अधिग्रहण करेगी।
कंपनी का मानना है कि कोविड महामारी के बाद, स्वास्थ्य एवं स्वयं-देखभाल को लेकर बढ़ रही जागरूकता बढ़ी है और स्वास्थ्य को लेकर लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है। राव ने स्पष्ट किया कि यह श्रेणी शुरू में डिजिटल क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही थी, क्योंकि उपभोक्ता अक्सर जानकारी देखते हैं और खरीदारी भी ऑनलाइन करते हैं।
कंपनी भारत में समान रुझान दर्ज कर रही है। राव ने कहा कि उपभोक्ता जागरूता, नवाचार, ब्रांड निर्माण में निवेश, उपलब्धता आदि के जरिये इस श्रेणी के विकास की दिशा में कई प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक सही और अनुकूल पोर्टफोलियो तैयार करना भी समान रूप से महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : कौन होगा LIC का नया चेयरमैन, जानिए कैसे होती है नियुक्ति ?
राव ने कहा कि यूनिलीवर अच्छी हालत में है, क्योंकि उसका हाल के वर्षों में श्रेणी निर्माण का शानदार रिकॉर्ड रहा है और उसके पास हॉर्लिक्स जैसे पर्सनल केयर एवं पोषण उत्पादों का पोर्टफोलियो पहले से ही है, जिसमें उसकी पहुंच दवा विक्रेताओं, हेल्थ एंड वेलबीइंग स्टोरों और फार्मा के उभरते माध्यमों तक है।
उन्होंने कहा, ‘हम स्पेशलिस्ट चैनलों को उभरते देख रहे हैं और पारंपरिक क्षेत्र में इनमें तेजी आएगी और भविष्य में ये बड़ा ट्रेंड बनेंगे।’