facebookmetapixel
Market Cap: रिलायंस और एयरटेल की बड़ी छलांग, 7 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1.28 लाख करोड़ की बढ़तटाटा मोटर्स PV CEO का दावा, इस साल घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ेगी 5% तकDelhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का आतंक, कई इलाकों में AQI 400 पारIndiGo दिसंबर में BSE सेंसेक्स में होगी शामिल, Tata Motors को झटका! जानें क्या बदलेगा बाजार मेंडीजल ऑटो चालकों के लिए बड़ी खबर! 2025 तक NCR में पूरी तरह बैन होगाG20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंड

HDFC Q4 Results: शुद्ध‍ ब्याज आय में मजबूती से 20 फीसदी उछला मुनाफा

Last Updated- May 04, 2023 | 9:01 PM IST
HDFC

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (HDFC) का शुद्ध‍लाभ मार्च 2023 में समाप्त चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,425 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध ब्याज आय में मजबूती से मुनाफे को सहारा मिला।

वित्त वर्ष 23 में कंपनी का शुद्ध‍लाभ 18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16,239 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 22 में 13,742 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 23 के लिए 44 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश (interim dividend) की घोषणा की है। HDFC ने BSE को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी का शेयर 2.64 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,862 रुपये पर बंद हुआ।

चौथी तिमाही में कंपनी की शुद्ध‍ब्याज आय सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,321 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,601 करोड़ रुपये रहा था।

HDFC ने एक बयान में कहा कि साल के दौरान ब्याज दर में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला। मौद्रिक नीति और ब्याज दर के मोर्चे पर उठाए गए कदम का शुद्ध‍ब्याज आय पर असर नहीं पड़ा। होम लोन की मांग मजबूत बनी रही। वैयक्तिक कर्ज का वितरण 16 फीसदी बढ़ा।

कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां मार्च 2023 के आखिर में 10.71 फीसदी बढ़कर 7,23,988 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,53,902 करोड़ रुपये रहा था। प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में वैयक्तिक कर्ज की हिस्सेदारी 83 फीसदी रही।

कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां मार्च के आखिर में 1.18 फीसदी रही, जो एक साल पहले 1.91 फीसदी रही थी। कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (capital adequacy ratio) 24.3 फीसदी रहा।

First Published - May 4, 2023 | 9:01 PM IST

संबंधित पोस्ट