भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक व उसके समूह में शामिल म्युचुअल फंड और बीमा कंपनियों को ऐक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे छह ऋणदाताओं की 9.50 प्रतिशत तक ‘एग्रीगेट होल्डिंग’ हासिल करने की अनुमति दे दी है। इस क्रम में सर्वोदय स्मॉल फाइनैंस बैंक, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक और येस बैंक में भी अधिग्रहण की अनुमति मिली है।
एचडीएफसी बैंक ने बीएसई को बताया कि आरबीआई ने एचडीएफसी (समूह के प्रवर्तक/ समूह के प्रायोजक) को 18 दिसंबर, 2023 के आवेदन के संबंध में मंजूरी दी। आरबीआई की यह मंजूरी एक साल के लिए 4 फरवरी, 2025 तक मान्य है। आरबीआई ने अपने 5 फरवरी, 2024 के पत्र में मूंजरी दी।