इस साल की शुरुआत से अभी तक दर्शकों की राह तक रहे मल्टीप्लेक्सों की रौनक वापस आने लगी है। इस शुक्रवार को रिलीज फिल्मों को देखने उमड़े दर्शकों को देखकर मल्टीप्लेक्स मालिकों के चेहरे भी खिले हुए हैं।
आमिर खान और पीवीआर पिक्चर्स की फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई है। फिल्म पंडितों और मल्टीप्लेक्स मालिकों के अनुसार पहले तीन दिनों तक इस फिल्म को देखने के लिए थियेटरों और मल्टीप्लेक्स की क्षमता के लगभग 95 फीसदी लोग आएंगे। फिल्म पंडित इस फिल्म का पहले हफ्ते का कारोबार लगभग 40 करोड़ रुपये होने के कयास लगा रहे हैं।
अगर ऐसा होता है तो यह इस साल अभी तक किसी भी फिल्म को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग होगी। इस साल अभी तक रेस को ही सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी। कंपनी ने अपने पहले हफ्ते में लगभग 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी शुक्रवार को रिलीज हुई हरमन बवेजा की ‘लव स्टोरी 2050’ को लेकर दर्शकों को मल्टीप्लेक्सों तक खींच लाने में उतनी सफल नहीं हो पाई है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की उपस्थिति 45 से 65 फीसदी ही रही। फिल्म पंडितों के मुताबिक इस फिल्म को भी पहले एक हफ्ते में 10 -15 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है।
सिनेमैक्स के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग और प्रोग्रामिंग) देवांग संपत के मुताबिक जाने तू या जाने ना को अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। पीवीआर सिनेमा के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी गौतम दत्त ने बताया, ‘इस साल की शुरुआत के 6 महीने हमारे कारोबार के लिहाज से काफी बुरे थे। लेकिन आगे बड़ी फिल्मों के रिलीज होने से हमें अच्छे कारोबार की उम्मीद है।’
इस साल इस उद्योग को लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मल्टीप्लेक्स मालिकों को गजनी, सिंह इस किंग, युवराज और द्रोण जैसी फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं। इन फिल्मों पर बॉलीवुड का 600- 650 करोड़ रुपये दांव पर हैं। इसमें वितरकों का भी काफी पैसा लगा हुआ है। स्टूडियो 18 ने ‘सिंह इस किंग’ के अधिकार लगभग 60 करोड़ रुपये में खरीदे हैं जबकि एडलैब्स की इस फिल्म की कुल लागत 40 करोड़ रुपये है।