आपका पैसा

Car Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!

Car Loan: 10 लाख की SUV खरीदने के लिए आपकी सैलरी और बैंक के कार लोन रेट के हिसाब से EMI और डाउन पेमेंट तय करें।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 11, 2026 | 2:08 PM IST

Car Loan EMI Calculator: आज के समय में कार सिर्फ सुविधा नहीं बल्कि जरूरी बन चुकी है। खासकर बड़े शहरों में परिवार और रोजमर्रा के ट्रैवल के लिए कार अहम हो गई है। अगर आप 10 लाख रुपये की SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो बैंक और NBFC के आसान लोन विकल्प इसे और भी सुलभ बना देते हैं। आइए जानते हैं कि आपकी मंथली सैलरी के अनुसार आपको कितना कार लोन मिल सकता है।

1. कितना लोन मिलेगा?

अधिकतर बैंक कार की कीमत का 80–85% तक लोन देने को तैयार रहते हैं। यानी अगर SUV की कीमत 10 लाख है, तो आपको करीब 8.5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। शेष 1.5 लाख रुपये आपको डाउन पेमेंट के तौर पर खुद देने होंगे।

2. 20/4/10 का नियम

कार लोन लेते समय आम तौर पर 20/4/10 नियम को फॉलो करना बेहतर माना जाता है:

  • 20% डाउन पेमेंट: कार की कीमत का कम से कम 20% खुद जमा करें।

  • 4 साल तक की अवधि: लोन की अवधि 4 साल से अधिक न रखें, इससे ब्याज का बोझ कम रहता है।

  • EMI आपकी सैलरी का 10%: कार लोन की EMI आपकी मंथली सैलरी का 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

इस नियम को फॉलो करने से आपका फाइनेंशियल बैलेंस बना रहता है और EMI का बोझ आसानी से मैनेज हो जाता है।

3. EMI और सैलरी का हिसाब

उदाहरण के तौर पर, यदि कोई ग्राहक 9 लाख रुपये का कार लोन लेता है, जिस पर 9.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू है और लोन की अवधि 5 साल रखी जाती है, तो हर महीने उसे करीब 18,902 रुपये की EMI चुकानी होगी।

इस अवधि में ग्राहक को मूलधन यानी 9,00,000 रुपये के अलावा लगभग 2,34,101 रुपये ब्याज के रूप में बैंक को चुकाने होंगे। यानी 5 साल के अंत तक कार लोन पर कुल भुगतान करीब 11,34,101 रुपये हो जाएगा।

इसका मतलब है कि आपकी सैलरी कम से कम 55,000-60,000 रुपये मंथली होनी चाहिए ताकि EMI आसानी से मैनेज की जा सके। अगर आपकी सैलरी इससे कम है, तो आपको या तो डाउन पेमेंट बढ़ाना होगा या लोन की अवधि लंबी करनी होगी।

4. प्रमुख बैंक और उनके कार लोन रेट

नीचे कुछ बड़े बैंकों और NBFCs के कार लोन रेट और EMI का संक्षिप्त विवरण दिया गया है:

बैंक/एनबीएफसी ब्याज दर (%) 5 लाख के लोन की EMI (5 साल) प्रोसेसिंग फीस
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.40–9.45 9,995–10,489 ₹1,000 तक
पंजाब नेशनल बैंक 7.55–9.45 10,031–10,489 0.25%
बैंक ऑफ़ बड़ौदा 7.90–11.35 10,114–10,959 ₹2,000 तक
कैनरा बैंक 7.45–11.45 10,007–10,984 0.25%
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 8.7 10,307 ₹1,500 तक
HDFC बैंक 8.20 से शुरू 10,186 से शुरू ₹3,500–8,000
ICICI बैंक 8.50 से शुरू 10,258 से शुरू 2% तक

नोट: ब्याज दरें और EMI बैंक की पॉलिसी और आपकी सैलरी, क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं।

5. लोन लेने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • अपने बजट और मासिक खर्च का हिसाब जरूर रखें।

  • ज्यादा डाउन पेमेंट देने से EMI कम हो सकती है।

  • लंबी लोन अवधि पर ब्याज का बोझ बढ़ जाता है।

  • बैंक या NBFC के प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज़ को ध्यान में रखें।

First Published : January 11, 2026 | 1:23 PM IST