तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉम्र्स में 4 अरब डॉलर निवेश कर हिस्सा खरीदने के लिए बात कर रही है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने मामले के जानकार लोगों के हवाले से यह खबर दी है। खबरों के मुताबिक इस सौदे की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है। इससे पहले तकनीकी क्षेत्र की एक अन्य कंपनी फेसबुक ने भी जियो में हिस्सेदारी खरीदी है। इस बारे में पक्ष जानने के लिए गूगल से संपर्क किया गया लेकिन उसने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया, वहीं रिलायंस की ओर से भी इसका जवाब नहीं आया। जियो प्लेटफॉम्र्स में पिछले तीन महीने के दौरान फेसबुक और केकेआर सहित अन्य निवेशकों ने अलग-अलग सौदे में करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी के लिए कुल 15.64 अरब डॉलर का निवेश किया है। जियो में हिस्सेदारी की बिक्री से रिलायंस को कर्ज-मुक्त कंपनी बनने में मदद मिलेगी। गूगल द्वारा भारत में अगले पांच से सात साल में 10 अरब डॉलर निवेश करने की गूगल की घोषणा के एक दिन बाद यह खबर आई है।