facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Google Store India: भारत में पहले रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी में गूगल

अमेरिका के बाहर पहला स्टोर खोलने की योजना, ऐपल को टक्कर देने के लिए रिटेल रणनीति पर जोर, 15,000 वर्ग फुट में होंगे स्टोर

Last Updated- February 20, 2025 | 10:52 PM IST
Google India's net profit in the last financial year increased by 6% to Rs 1,425 crore Google India का पिछले वित्त वर्ष में नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 1,425 करोड़ रुपये पर पहुंचा

अल्फाबेट इंक की गूगल अपने प्रमुख बाजार भारत में अपने स्टोर के बारे में जल्द ही फैसला कर सकती है। वह अमेरिका के बाहर भारत में अपना पहला फिजिकल स्टोर खोलेगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने यह जानकारी दी। गूगल भारत को बढ़ोतरी वाला प्रमुख बाजार मानती है। यहां उसने 10 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। वर्तमान में इसके केवल पांच फिजिकल स्टोर हैं और ये सभी अमेरिका में हैं जहां इसके पिक्सेल फोन, घड़ियां और ईयरबड्स जैसे उत्पाद बेचे जाते हैं।

उसका इरादा खुदरा बिक्री के लिए वैसा ही दृष्टिकोण अपनाना है, जिसने ऐपल इंक की पिछले दो दशकों में अरबों डॉलर कमाने में मदद की है। दुनिया भर में ऐपल के 500 से ज्यादा स्टोर हैं। सूत्रों ने बताया कि गूगल राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और वित्तीय राजधानी मुंबई में या आसपास के स्थानों को तय करने के अंतिम चरण में है। सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह प्रक्रिया गोपनीय है। गूगल ने भी इस विषय पर टिप्पणी से इनकार कर दिया।

एक सूत्र ने कहा कि ये स्टोर करीब 15,000 वर्ग फुट में होने की संभावना है और इनको खुलने में कम से कम छह महीने लगेंगे। हालांकि समयसीमा में बदलाव हो सकता है। सूत्र ने कहा कि दक्षिण भारत के आईटी केंद्र बेंगलूरु पर भी विचार किया गया। लेकिन नई दिल्ली और मुंबई सबसे आगे हैं।

सूत्र ने कहा कि ऐपल के साथ प्रतिस्पर्धा करने की योजना है, खास तौर पर लग्जरी श्रेणी को ध्यान में रखकर। अगर शुरुआती स्टोर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो और ज्यादा स्टोरों पर विचार किया जाएगा। फिलहाल गूगल ऐपल की तरह भारत में अपने उत्पादों को अधिकृत खुदरा विक्रेताओं के जरिये बेचती है। लेकिन साल 2023 में ऐपल के मुख्य कार्य अधिकारी टिम कुक भारत आए। पहले मुंबई में और फिर नई दिल्ली में कंपनी संचालित स्टोर को उन्होंने उद्घाटन किया था।

First Published - February 20, 2025 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट