facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य

Google ने सैकड़ों पेशेवरों को नौकरी से निकाला

गूगल ने इससे पहले कहा था कि वह कुछ सौ नौकरियां खत्म करने जा रही है, जिसका असर उसकी शानदार हार्डवेयर टीम पर देखने को मिलेगा।

Last Updated- January 11, 2024 | 10:57 PM IST
Google announces AI, from maps to healthcare

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने खर्चों में कटौती की बात कहते हुए अपने हार्डवेयर, वॉयस असिस्टेंस और इंजीनियरिंग विभाग से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कदम भविष्य की रणनीतियों को देखते हुए उठाया गया है।

आने वाले समय में महत्वपूर्ण अवसरों का लाभ उठाना और जिम्मेदारी से निवेश करना कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल है। बयान में यह भी कहा गया है, ‘कुछ टीमें इस प्रकार के संगठनात्मक बदलाव कर रही हैं, जिससे वैश्विक स्तर पर कुछ पेशेवरों की नौकरियां जाएंगी।’

गूगल ने इससे पहले कहा था कि वह कुछ सौ नौकरियां खत्म करने जा रही है, जिसका असर उसकी शानदार हार्डवेयर टीम पर देखने को मिलेगा। यह कदम गूगल और इसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के वरिष्ठ अधिकारियों के लागत घटाने की प्रतिबद्धता जताने के बाद उठाया गया है।

लगभग एक साल पहले गूगल ने कहा था कि वह 12 हजार कर्मचारियों अथवा कुल श्रम शक्ति का 6 फीसदी की छंटनी करेगी। एक्स पर एक पोस्ट में अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन ने छंटनी को गैर जरूरी बताते हुए गूगल के इस कदम की कड़ी निंदा की है।

यूनियन ने लिखा, ‘हमारे कर्मचारी हर दिन अपने उपभोक्ताओं के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन उत्पाद तैयार करते हैं। कंपनी प्रत्येक तिमाही में अरबों डॉलर की कमाई कर रही है।

ऐसे में वह कर्मचारियों की छंटनी जैसा कदम नहीं उठा सकती। लोगों की नौकरियां सुरक्षित होने तक हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।’ छंटनी करने वाली गूगल अकेली आईटी कंपनी नहीं है।

बीते साल सोशल साइट फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने अपने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए एक झटके में 20 हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

इस कदम के बाद 2023 में मेटा का शेयर मूल्य 178 प्रतिशत चढ़ गया था। इसी प्राकर स्पोटीफाई ने दिसंबर में कहा था कि लागत कम करने और लाभ की स्थिति सुधारने के लिए वैश्विक स्तर पर कंपनी से 17 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।

इससे पहले इसी हफ्ते के शुरू में अमेजन ने अपनी प्राइम वीडियो और स्टूडियो यूनिट से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया था। कंपनी अपने लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच से भी लगभग 500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। अमेजन ने महामारी के दौरान ताबड़तोड़ भर्तियां की थीं, लेकिन बाद में हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया।

First Published - January 11, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट