जीएमआर पावर और अर्बन इन्फ्रा लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 249.56 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 123.27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में दोगुनी से अधिक बढ़कर 1,507.49 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 678.62 करोड़ रुपये थी।