facebookmetapixel
अनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदमअपोलो हॉस्पिटल्स ने तय किया FY27 की चौथी तिमाही तक पुनर्गठन पूरा करने का लक्ष्यस्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टीउभरते बाजारों से पिछड़ रहा भारत, विदेशी निवेशकों की नजरों में भारत की चमक फीकीत्योहारी सीजन से पहले पेंट उद्योग में बढ़ी हलचल, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल, बर्जर-नेरोलैक से फिर बढ़ी उम्मीदेंJaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझें

जर्मनी की Siemens AG अपनी भारतीय इकाई में बढ़ाएगी 18 फीसदी हिस्सेदारी

प्रस्तावित लेनदेन के बाद Siemens Ltd. में Siemens Energy की हिस्सेदारी मौजूदा 51 फीसदी से बढ़कर 69 फीसदी हो जाएगी।

Last Updated- November 15, 2023 | 8:37 PM IST
Siemens AG to buy Siemens Energy’s stake in India arm for Euro 2.1 Bn

जर्मनी की कंपनी सीमेंस एजी अपनी भारतीय इकाई सीमेंस लिमिटेड में 18 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाएगी। कंपनी यह हिस्सेदारी सीमेंस एनर्जी से 2.1 अरब यूरो में हासिल करेगी। समझौते के तहत भारतीय इकाई के ऊर्जा कारोबार को एक अलग कंपनी के तौर पर सूचीबद्ध कराने की भी योजना है।

वित्तीय संकट झेल रही सीमेंस एनर्जी को इस सौदे से भारत में सूचीबद्ध इकाई में अपनी हिस्सेदारी के बदले तत्काल नकदी मिल जाएगी। मूल कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि सीमेंस एजी 2.1 अरब यूरो के नकद सौदे में सीमेंस लिमिटेड इंडिया की 18 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सीमेंस एनर्जी के साथ शेयर खरीद समझौता करेगी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे जाने पर भारतीय इकाई ने कहा कि भारत में सूचीबद्ध कंपनी सीमेंस का बोर्ड उचित समय पर सीमेंस एजी और सीमेंस एनर्जी के प्रस्तावों पर विचार करेगा। इन प्रस्तावों में कहा गया है कि सीमेंस लिमिटेड में सीमेंस एनर्जी से अतिरिक्त 18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी और कंपनी के ऊर्जा कारोबार को अलग कंपनी के तौर पर सूचीबद्ध कराया जाएगा।

अलग की गई कंपनी सूचीबद्ध हो गई तो सीमेंस एनर्जी को उसमें नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी हासिल करनी होगी।

2025 तक पूरी होगी प्रक्रिया

सीमेंस एजी ने कहा, ‘कारोबार को अलग करने की प्रक्रिया 2025 में पूरी करने की योजना है जो पिछली योजना से काफी पहले होगी।’ जून 2023 में समाप्त तिमाही में ऊर्जा इकाई ने कंपनी के 4,873.2 करोड़ रुपये के कुल राजस्व में 31 फीसदी का योगदान दिया। इस दौरान कारोबार में उसका योगदान 33 फीसदी रहा।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी के ऊर्जा कारोबार को किस कीमत पर अलग किया जाएगा।

प्रवर्तक कंपनियों को कारोबारी इकाइयां बेचने के पिछले प्रयास शेयरधारकों की अधिक कीमत की मांग के कारण परवान नहीं चढ़ पाए हैं। जुलाई में कंपनी के शेयरधारकों ने जर्मनी की मूल कंपनी को कम वोल्टेज वाले मोटर एवं गियर वाले मोटर का कारोबार बेचने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया था।

प्रस्तावित 2.1 अरब यूरो के लेनदेन के बाद सीमेंस लिमिटेड इंडिया में सीमेंस एजी की हिस्सेदारी मौजूदा 51 फीसदी से बढ़कर 69 फीसदी हो जाएगी। साथ ही सीमेंस लिमिटेड इंडिया में सीमेंस एनर्जी की हिस्सेदारी मौजूदा 24 फीसदी से घटकर 6 फीसदी रह जाएगी। कंपनी में प्रवर्तकों की कुल हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं होगा।

सीमेंस एनर्जी को मिलेगी राहत

सीमेंस एनर्जी को अपनी भारतीय इकाई में हिस्सेदारी के बदले मूल कंपनी सीमेंस एजी से नकदी मिलने के कारण काफी राहत मिलेगी। कंपनी को विंड टरबाइन कारोबार में काफी नुकसान से जूझना पड़ रहा है। सीमेंस एजी ने कहा कि यह सौदा पांच कारोबारी सत्रों के वॉल्यूम-वेटेड औसत मूल्य से 15 फीसदी कम भाव पर किया जा रहा है।

सीमेंस एजी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) रोलैंड बुश ने कहा, ‘हमने साथ मिलकर ऐसा समाधान तैयार किया है जो सभी पक्षों के सर्वोत्तम हित में है। यह भारत में सीमेंस और सीमेंस एनर्जी के अलग होने की प्रक्रिया को रफ्तार देगा। तत्काल नकदी प्रवाह के अलावा हम ग्राहक गारंटी के लिए एक अतिरिक्त लाइन भी तैयार कर रहे हैं जो सीमेंस एनर्जी के भविष्य की स्थिरता और वृद्धि को रफ्तार देने में योगदान करेगी।’

चढ़े शेयर

सीमेंस लिमिटेड का शेयर आज 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ 3,495.35 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - November 15, 2023 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट