facebookmetapixel
Stocks to Watch today: टाटा स्टील, कैस्ट्रॉल, NTPC, ओला इलेक्ट्रिक और इंडिगो पर रहेगी सबकी नजरXiaomi का भारत में स्मार्टफोन के साथ TV, टैबलेट और वियरेबल्स पर भी फोकस, राजस्व बढ़ाने की कोशिशToday’s Weather: सर्द हवाओं और घने कोहरे ने भारत में बढ़ाई ठंड की चुनौतियां, IMD ने जारी किया अलर्टनाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका का घातक हमला, ट्रंप बोले: आतंकवादियों को बिल्कुल नहीं बख्शेंगेरेयर अर्थ मैग्नेट के लिए चीन ने देना शुरू किया लाइसेंस, भारत के ऑटो और EV उद्योग को बड़ी राहतe-bike भारत में क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? नीति आयोग ने बताई R&D और कीमत की असली वजहYear Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगी

जेनसो की पहली ईवी को मिली एआरएआई की मंजूरी

जेनसो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को एआरएआई से प्रमाण-पत्र और मंजूरी मिली, भारत में ईवी बाजार में प्रवेश करेगी

Last Updated- February 29, 2024 | 12:07 AM IST
EV market picks up pace during festive season, record sales in October त्योहारी सीजन में रफ्तार पकड़ता EV बाजार, अक्टूबर में रिकॉर्ड बिक्री

जेनसो इले​क्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (जीईवीपीएल) ने बुधवार को कहा कि उसे अपने इले​​​क्ट्रिक वाहन (ईवी) के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) से प्रमाण-पत्र और मंजूरी मिल गई है।

जीईवीपीएल बीएसई पर सूचीबद्ध जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जो भारत की सबसे बड़ी हरित ऊर्जा इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) तथा सलाहकार कंपनियों में से एक है। ईवी विनिर्माण में यह कंपनी का पहला कदम है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इससे भारतीय बाजार में उसके ईवी की आधिकारिक शुरुआत और बिक्री का रास्ता खुलेगा। बयान में कहा गया है कि एआरएआई की प्रमाणन प्रक्रिया में वाहन के प्रदर्शन, सुरक्षा और वाहन के नियामकीय मानदंडों के अनुपालन का सावधानीपूर्वक आकलन किया जाता है। जेनसोल ईवी ने वाहन की व्यापक परीक्षण प्रक्रिया के दौरान कठोर आकलन को पार करके इन मानदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनमोल सिंह जग्गी ने कहा ‘हम एआरएआई के नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए भारत में निर्मित अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें ऐसा वाहन विकसित करके अत्यंत गौरवान्वित है, जो सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रदर्शन मापदंडों के अ​धिकतम मानकों को पूरा करता है और प्रमाणन की जरूरत के अनुसार है।’जग्गी ने नवंबर में इस अखबार के साथ बातचीत में कहा था कि पुणे में

चाकण के संयंत्र में ये तिपहिया, दो-सीट वाले रिवर्स ट्रोइका वाहन निर्मित किए जाएंगे, जो शुरू से ही इलेक्ट्रिक हैं। अहमदाबाद की जेनसोल साल 2019 से बीएसई पर सूचीबद्ध है। जग्गी इलेक्ट्रिक राइड हेलिंग उद्यम ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक भी हैं। उन्होंने कहा था कि इन-हाउस ईवी को ब्लूस्मार्ट के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

 

First Published - February 29, 2024 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट